सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरयाणा पुलिस !
सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए जानी जाती है लेकिन एक वायरल वीडियो में कुछ और ही चरितार्थ होता दिखाई दे रहा है।वायरल वीडियो यमुनानगर के सरांवां की टपरियां गांव का है और मामला राजेश पुत्र जसमेर सिंह और आप नेता संजीव कुमार मिलख माजरा का आपसी लेनदेन था जिस मामले में आप नेता संजीव कुमार की शिकायत पर FIR नंबर 74 थाना बराड़ा में दर्ज हुई और पुलिस ने राजेश व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लेकिन राजेश के भाई की माने तो उसको बेवजह फसाया जा रहा है। फ़िलहाल बराड़ा थाना SHO पर यमुनानगर के सरांवां की टपरियां निवासी संजीव ने गंभीर आरोप लगाए है और इनके खिलाफ IG अंबाला को शिकायत दे न्याय की गुहार लगाई है।
सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली
पुलिस ही जब दबंगई पर उतर आये तो इंसान न्याय की उम्मीद किस से करे ये वायरल वीडियो यमुनानगर के सरांवां की टपरियां गांव का है और मामला राजेश पुत्र जसमेर सिंह और आप नेता संजीव कुमार मिलख माजरा का आपसी लेनदेन था जिस मामले में आप नेता संजीव कुमार की शिकायत पर FIR नंबर 74 थाना बराड़ा में दर्ज हुई और पुलिस ने राजेश व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लेकिन राजेश के भाई की माने तो उसको बेवजह फसाया जा रहा है क्योंकि उसका राजेश के कारोबार से कोई लेना देना नहीं है वो अपने माँ बाप और बच्चों के साथ अलग रहता है राजेश के भाई संजीव ने बताया कि कल बराड़ा SHO और आप नेता संजीव बार बार उनके घर पर आकर उनको व बच्चों को परेशान करते है कल भी SHO बराड़ा और आप नेता संजीव उनके आए और SHO ने उनके साथ मारपीट की अभद्र व्यवहार किया जिसका उनके पास वीडियो भी है फ़िलहाल आरोपी राजेश के भाई पीड़ित संजीव ने इस मामले में SHO बराड़ा और उनके साथ गए पुलिसकर्मियों की शिकायत IG अंबाला को दी है और न्याय की मांग की है।