मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी ने एचएसडीएम के तहत महेंद्रगढ़ में 2 ट्रेनिंग सेंटरों पर मारा छापा

सूर्या स्कीम के तहत हरियाणा राज्य के युवाओं को रोजगार एंव स्वं रोजगार के अवसर दिलाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र खोले गये है। जहां पर सरकार द्वारा प्रदत्त आर्थिक मदद से बच्चों को अलग-अलग कोर्स के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन उन केंद्रों पर ना तो कोई स्टाफ हाजिर होता है ना ही छात्र हाजिर आते हैं और ना ही अध्यापक। केंद्र संचालकों द्वारा इस योजना का दुरुपयोग किया जा रहा है। यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाये तो सच्चाई सामने आ सकती हैं।

||Delhi||Nancy Kaushik||सूर्या स्कीम के तहत हरियाणा राज्य के युवाओं को रोजगार एंव स्वं रोजगार के अवसर दिलाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र खोले गये है। जहां पर सरकार द्वारा प्रदत्त आर्थिक मदद से बच्चों को अलग-अलग कोर्स के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन उन केंद्रों पर ना तो कोई स्टाफ हाजिर होता है ना ही छात्र हाजिर आते हैं और ना ही अध्यापक। केंद्र संचालकों द्वारा इस योजना का दुरुपयोग किया जा रहा है। यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाये तो सच्चाई सामने आ सकती हैं।

डीएसपी राजेश चेची ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सूचना के आधार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी द्वारा सुनील दत्त जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल व विनोद कुमार प्रिंसिपल आई.टी.आई. नारनौल  की संयुक्त टीम द्वारा ब्लॉक नारनौल व गांव सेहलगं जिला महेंद्रगढ़ मे चल रहे अलग-अलग, 2 सैंटरो का औचक निरीक्षण किया गया, नारनौल मे निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टरो को चेक किया गया।

 जो रजिस्टर अनुसार 120 बच्चो का एडमिशन होना पाया गया तथा मौके पर 43 बच्चे हाजिर पाये गये व कुल 4 ट्रेनर मुताबिक रिकार्ड पाए गए, लेकिन मौके पर 3 ट्रेनर हाजिर मिले। संदीप कुमार ट्रेनर गैर हाजिर मिला तथा मौके पर सभी क्लास रूम व लैब मे सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू हालत मे लगे हुए मिले तथा महिला व पुरुष शौचालय भी बने हुए पाये गये। मौका निरीक्षण के दौरान सभी उपकरणों को चेक किया गया, जो 3 डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर नही पाये गये, बाकि सभी उपकरण मिले है। निरीक्षण के दौरान बाथरूमो की सफाई ठीक प्रकार से नही पाई गई। इसके उपरान्त द्वितीय शिफ्ट को भी चेक किया गया जिसमें भी उपरोक्त कोर्स के 120 बच्चे होने चाहिए थे, जो मौके पर 42 बच्चे हाजिर पाये गये है। इसके उपरांत गांव सेहलगं जिला महेंद्रगढ़ मे एचएसडीएम के तहत चल रहे  टी.बी.एल. एजुकेशन प्रा.लि. स्थित कर्नल कॉम्पलेक्स सेहलगं का संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जो निरीक्षण के दौरान एफ.टी.एन.एस. कोर्स के 2 बैच व ब्यूटी थेरेपिस्ट कोर्स  के 2 बैच के मुताबिक रिकार्ड 90 बच्चे होने चाहिए थे, लेकिन मौके पर कुल एक ही बच्चा हाजिर मिला व सायं कालीन शिफ्ट मे एफ. टी. एन. एस. के कोर्स मे भी 90 बच्चे होने चाहिए थे, लेकिन कोई भी बच्चा हाजिर नही आया। इसके अलावा ब्यूटी थेरेपिस्ट कोर्स मे सुबह व सायं की शिफ्ट मे कुल 95 बच्चे होने चाहिए थे, जो कि कुल 6 बच्चे ही हाजिर मिले है। सेंटर मे मुताबिक रिकॉर्ड कुल 7 कर्मचारी है, लेकिन 4 स्टाफ के कर्मचारी हाजिर मिले है, इसके अलावा मौके पर सेंटर मे सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए है, किन्तु रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है। मुताबिक नियम सैटर पर कोई लैब भी नही पाई गई, और केवल मौके पर 3 ही कमरे पाये गये है। सेंटर पर कोई हाजरी रजिस्टर व स्टाफ रजिस्टर नहीं मिला ना ही महिला व पुरूष शौचालय के व्यवस्था पाई गई। उपरोक्त संचालक द्वारा अपने सेंटर को सरकार के दिशा-निर्देशानुसार चलाना नहीं पाया गया है ।