सूर्या यूथ बिग्रेड के नेतृत्व में सालासर व खाटू धाम के लिए भक्तों का जत्था हुआ रवाना
सूर्या यूथ बिग्रेड के नेतृत्व में सालासर व खाटू धाम के लिए भक्तों का जत्था हुआ रवाना
सूर्या यूथ बिग्रेड के नेतृत्व में सालासर व खाटू धाम के लिए भक्तों का जत्था हुआ रवाना
15 बसों में रवाना हुए करीबन 800 श्रद्धालुगण करेंगे बालाजी व खाटू श्याम के दर्शन
धार्मिक स्थलों पर जाने वाले भक्तों के के नकारात्मक विचार होते है नष्ट : सतीश परमार चांगिया
प्राचीन संस्कृति व पौराणिक ज्ञान को बढ़ाते है धार्मिक स्थलों के दर्शन
भिवानी, 06 अप्रैल : सनातन संस्कृति में धार्मिक स्थानों पर यात्रा का बड़ा ही महत्व माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार धार्मिक स्थानों की यात्रा करने मात्र से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते है। वही दूसरी तरफ धार्मिक यात्रा से समाज के अन्य व्यक्तियों को करीब से जानने का मौका मिलता है, जिससे भाईचारा भी मजबूत होता है। इसी उद्देश्य के साथ सूर्या यूथ बिग्रेड के नेतृत्व में जिला के गांव चांग से सालासर धाम व खाटू श्याम धाम के लिए भक्तों का जत्था एक दिवसीय यात्रा के तहत शनिवार को रवाना हुआ। सूर्या प्रताप सिंह की तरफ से यह तीसरी धार्मिक यात्रा है। इससे पहले हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन की धार्मिक यात्रा करवा चुके है। यात्रा यात्रियों के जत्थे को हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिला प्रधान सतीश परमार चांगिया ने रवाना किया। इस एक दिवसीय यात्रा में 15 बसों में करीबन 800 भक्त रवाना हुए। इस मौके पर हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिला प्रधान सतीश परमार चांगिया व छात्र नेता सूर्या प्रताप ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर धार्मिक स्थानों पर भगवान के दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए। इससे सनातन संस्कृति को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग धार्मिक स्थानों को धर्म और दान-पुण्य से जोडकऱ देखते हैं, लेकिन धार्मिक स्थलों की यात्रा से धर्म के साथ ही कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर एक जैसी दिनचर्या की वजह से मानसिक तनाव बढ़ता है और उत्साह कम होता जाता है। ऐसे में जब हम धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाते हैं तो मन प्रसन्न होता है तथा नई ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा मंदिरों में आने वाले भक्तों के नकारात्मक विचार भी नष्ट होते हैं तथा सोच सकारात्मक बनती है। सतीश परमार व सूर्या प्रताप ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जाने से पौराणिक ज्ञान बढ़ता है। देवी-देवताओं से जुड़ी कथाएं और परंपराएं मालूम होती हैं। प्राचीन संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। जिसका लाभ दैनिक जीवन की पूजा में मिलता है।