गुरुग्राम-सीएम फ्लाइंग और ड्रग विभाग ने किया कैंसर के नकली इंजेक्शन के भंडाफोड़

सीएम फ्लाइंग और ड्रग विभाग ने एक ऐसे नेक्सेस का भण्डाफोड़ किया है जो साइबर सिटी में कैंसर के मरीजों को नकली इंजेक्शन बेच कर लाखो रुपए का चूना लगाने का काम कर रहे थे। सयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

||Delhi||Nancy Kaushik||सीएम फ्लाइंग और ड्रग विभाग ने एक ऐसे नेक्सेस का भण्डाफोड़ किया है जो साइबर सिटी में कैंसर के मरीजों को नकली इंजेक्शन बेच कर लाखो रुपए का चूना लगाने का काम कर रहे थे। सयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ड्रग कंट्रोलर अमन दीप की माने तो मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को गुप्त सुत्रो से सूचना मिली थी कि आर्टेमिस हॉस्पिटल के सामने सेक्टर 52 गुरुग्राम में एक कैंसर पीड़ित मरीज के लिए ढाई लाख रुपए में कैंसर का नकली इंजेक्शन सप्लाई किया जाएगा ,जिस पर टीम मौके पर पंहुची।
मौके पर पहुची सयुक्त टीम द्वारा एक निजी हॉस्पिटल के सामने सेक्टर 52 गुरुग्राम में एक कैंसर पीड़ित मरीज के लिए ढाई लाख रुपए में इंजेक्शन सप्लाई करने वाले पर रेड की गई। रेड के दौरान इंजेक्शन सप्लाई करने वाले संदीप भुई पुत्र गौरी शंकर भूई वासी कोलकाता पश्चिमी बंगाल हाल किराएदार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली को कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले defibrotide इंजेक्शन के साथ पकड़ा।टीम ने जब आरोपी से बिल मंगा तो वह किसी भी प्रकार का कोई बिल नहीं दिखा सका। पूछताछ में आरोपी ने बताया की यह इंजेक्शन  मोतीउर रहमान अंसारी वासी जामिया नगर साउथ दिल्ली के द्वारा भेज कर सप्लाई करवाया गया है। आरोपी ने बताया कि वह मरीज के लिए 4 बॉक्स इंजेक्शन, जिसमें एक बॉक्स में 10 इंजेक्शन होते हैं। पहले भी दे चुका है। जिनकी कीमत 10 लाख रुपए ली गई थी। ड्रग्स एंड कंट्रोल ऑफिसर सेक्टर 45 गुरुग्राम के द्वारा सच्चाई जानने के लिए इस इंजेक्शन बारे पता किया गया तो यह इंजेक्शन इटली से सप्लाई होता है। जब इटली कंपनी को ड्रग्स विभाग के द्वारा उनकी मेल के द्वारा सूचित किया गया तो इटली कंपनी ने ड्रग्स विभाग द्वारा भेजी गई ईमेल के माध्यम से अपना रिप्लाई दिया कि यह इंजेक्शन नकली है।
जिसके आधार पर ड्रग्स विभाग के द्वारा आरोपी संदीप भुई व इस पूरे दवाई माफिया रैकेट का सरगना मोतिउर रहमान अंसारी के खिलाफ ड्रग्स विभाग के नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है। आरोपी संदीप भुई पुत्र गौरी शंकर भूई को मौके से गिरफ्तार किया गया व इस पूरे रैकेट के सरगना मोतीउर रहमान अंसारी की तलाश जारी है। वही डब्ल्यूएचओ के द्वारा भी  इस प्रकार के नकली इंजेक्शन के बारे में अलर्ट जारी किया हुआ है ।
इस प्रकार से अवैध रूप से नकली इंजेक्शन व दवाइयों बेचने व सप्लाई करके रैकेट चलाकर अवैध रूप से लाखों रुपये कमाने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। अब तक की जांच में मालूम हुआ है कि आरोपी इस प्रकार से नकली इंजेक्शन बेचकर लाखों रूपये कमा चुके है। इस पूरे रैकेट में और कौन कौन शामिल है, इसकी जांच की जायेगी।