Mumbai में रियल एस्टेट कारोबारी की कार में ही गोली मारकर सरे आम हत्या !

सावजी जी. मंजेरी नाम के एक रियल एस्टेट कारोबारी की बुधवार को नवी मुंबई में कार में यात्रा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई | यह घटना 5:30 बजे के दौरान नेरुल शहर के अपना बाजार के पास हुई |

||Mumbai||Nancy Kaushik||सावजी जी. मंजेरी नाम  के एक रियल एस्टेट कारोबारी की बुधवार को नवी मुंबई में कार में यात्रा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई | यह घटना 5:30 बजे के दौरान नेरुल शहर के अपना बाजार के पास हुई , मोके पर मौजूद लोगो की माने तो दो मोटरसाइकिल सवार युवक तेज़ी से आए और मृतक की कार को बीच सड़क पर रुकने के लिए मजबूर किया | 


मृतक की उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है | बता दे की मृतक की मौत मोके पर ही हो गई थी | चस्मदीदो ने बताया की बाइक पर बैठे दो शक़्स में से एक शक़्स ने मृतक पर करीब से कई राउंड फायरिंग किये जिसकी वजह से मृतक की ऑन द स्पॉट ही मौत होगी | 
डीसीपी अमित काले पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मामले की जांच में जूट गए है |