साइबर सिटी में लगने लगा कावड़ियों का जमावड़ा

[sanjay khanna, gurugram ] उत्तर भारत मे कावड़ियों के साथ बढ़ते सड़क हादसों के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कावड़ियों की सुरक्षा को सुनिचित करने के लिए कमर कस ली है। कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है। नेशनल हाइवे 48 और नेशनल हाइवे 248 A पर कावड़ियों के लिए बैरीगेटिंग कर अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ड्रोन से कावड़ियों की निगरानी की जा रही है। कावड़ियों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए कुछ स्थानों पर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है।

उत्तर भारत मे कावड़ियों के साथ बढ़ते सड़क हादसों के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कावड़ियों की सुरक्षा को सुनिचित करने के लिए कमर कस ली है। कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है। नेशनल हाइवे 48 और नेशनल हाइवे 248 A पर कावड़ियों के लिए बैरीगेटिंग कर अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ड्रोन से कावड़ियों की निगरानी की जा रही है। कावड़ियों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए कुछ स्थानों पर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। 
दरअसल राजस्थान हरियाणा के सुदूर इलाके जिसमे अलवर, बहरोड़,कोटपूतली,महेंद्रगढ, नारनौल के रहने वाले सैकड़ो शिवभगत गुरुग्राम के इस अतिव्यस्त नेशनल हाइवे से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थानों के लिए जाते है। इसी के मध्यनज़र कावड़ियों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित करने के लिए गुरुग्राम पुलिस कमर कसते हुए । अधिकारियों की तैनाती से लेकर पुलिस की तैनाती भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर कावड़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर दिया है।
सावन माह में उम्मीद जताई जा रही है की इस बार पहले की तुलना में कावड़ियों के जत्थों की संख्या अधिक हो सकती है। लिहाज़ा गुरुग्राम पुलिस ने कावड़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।