गुरुग्राम-बिल्डर ने नही निभाया वायदा साढ़े चार साल बाद भी नही तैयार हुई सोसायटी

साइबर सिटी में एक घर हो अपना बन कर रह गया सपना। दरअसल साइबर सिटी के सेक्टर-37 में बिल्डर ने आशियारा अफोर्डेबल हाउसिंग सोसायटी बनाने के लिए बुकिंग शुरू की थी। खरीदारों की माने तो 2018 मे उन्होंने अपने घर का सपना साजो कर आशियाना सोसायटी में पैसा लगा दिया था। साढ़े चार साल बीतने के बाद भी न तो फ्लैट ही मिल है और न ही मिलने की उम्मीद है।

||Delhi||Nancy Kaushik||साइबर सिटी में एक घर हो अपना बन कर रह गया सपना। दरअसल साइबर सिटी के सेक्टर-37 में बिल्डर ने आशियारा अफोर्डेबल हाउसिंग सोसायटी बनाने के लिए बुकिंग शुरू की थी। खरीदारों की माने तो 2018 मे उन्होंने अपने घर का सपना साजो कर आशियाना सोसायटी में पैसा लगा दिया था। साढ़े चार साल बीतने के बाद भी न तो फ्लैट ही मिल है और न ही मिलने की उम्मीद है। जबकि विल्डर ने बुकिंग के समय 2021 मे सोसायटी कम्प्लीट करने और पोजेशन देने की बात कही थी लेकिन अभी तक 60 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है। ऐसे में फ्लैट कब तक मिलेंगे कहना मुश्किल है। इसी को लेकर खरीददार सोसायटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। 
रेरा ऑफिस से लेकर एसटीपी तक सब जगह शिकायत कर चुके है,लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। सोसायटी में 992 फ्लैट बनाए जाने थे। जिनका काम तो शुरू हुआ, लेकिन कछुआ गति से होने के कारण अभी तक 60 प्रतिशत ही पूरा हो सका है। अब आलम यह है कि विल्डर के पास पैसा खत्म हो गया है, जिसके चलते प्रोजेक्ट बीच मे ही अटक गया है। अधिकारियों के चक्कर काट कर थक चुके है,लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। इसी को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए है।
सेक्टर-37 में आशियाना हाउसिंग सोसायटी के खरीदारों को उनका घर कब तक मिल पाता है यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल तो बिल्डर मस्त खरीददार परस्त नजर आ रहे है।