साइबर सिटी के शीतला माता रोड पर खाली प्लाट में पड़े कबाड़ में लगी आग

साइबर सिटी के शीतला माता रोड पर रख खाली प्लाट में पड़े कबाड़ में अचानक आग लगने से ऑफर-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और प्लाट के नजदीक खड़ी कारो को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की इस घटना में 4 से 5 कारे जल कर खाक हो गई। जैसे ही प्लाट में पड़े कबाड़ में आग लगी तो पास के लोगो ने इसकी जानकारी फायर विभाग को दी। आग की सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुच गए और आग बुझाने में जुट गए।

साइबर सिटी के शीतला माता रोड पर रख खाली प्लाट में पड़े कबाड़ में अचानक आग लगने से ऑफर-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और प्लाट के नजदीक खड़ी कारो को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की इस घटना में 4 से 5 कारे जल कर खाक हो गई। जैसे ही प्लाट में पड़े कबाड़ में आग लगी तो पास के लोगो ने इसकी जानकारी फायर विभाग को दी। आग की सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुच गए और आग बुझाने में जुट गए। जब तक फायर कर्मी आग पर काबू पाते तब तक प्लाट में खड़ी 4 से 5 कारे जल कर खाक हो चुकी थी। फायर विभाग की 4 गाड़ियों ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के एफएसओं रमेश कुमार के मुताबिक सूचना मिली थी की एक पेड़ में आग लगी है और फिर एक घंटे बाद दोबारा फोन आया की पेड़ के नीचे खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई है।फोम का स्क्रैप पड़ा हुआ था ,जिसमे किसी ने बीड़ी या सिगरेट जलती हुई फेंक दी ,जिसके बाद ये आग लगी।दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर तो काबू पा लिया लेकिन इस आगजनी में चार से पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत ये रही की इस आगजनी में कोई जान मान की हानी नही हुई।