सरपंच व पंचों ने प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पर धरना
ई टेंडरिंग को लेकर के आज दूसरे दिन इंद्री खंड के सरपंच व पंचों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया सरपंचों ने सरकार के द्वारा लगाया गया और राइट टू रिकॉल का भी विरोध किया |
|| Indri || Kartik Bhardwaj || ईटेंडरिंग को लेकर के आज दूसरे दिन इंद्री खंड के सरपंच व पंचों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया सरपंचों ने सरकार के द्वारा लगाया गया और राइट टू रिकॉल का भी विरोध किया| सरपंच ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जब तक सरकार ईटेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को वापस नहीं लेती तब तक उनका धरना प्रदर्शन इसी प्रकार से जारी रहेगा| पूरे हरियाणा में यह प्रदर्शन हो रहा है|
इंद्री खंड के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह का कहना है कि सरकार बेवजह सरपंचों को परेशान करने पर तुली हुई है राइट टू रिकॉल यदि लगाना है तो यह फिर सभी एमपी एवं एमएलए के ऊपर भी लगना चाहिए क्योंकि वह भी तो जनप्रतिनिधि है उन्होंने कहा कि इस प्रकार से सरपंचों के द्वारा गांव में किए जा रहे विकास कार्य भी कहीं ना कहीं प्रभावित हो रहे हैं उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पिछले 2 सालों में जब गांव के अंदर पंचायत नहीं थी उस दौरान जो भी काम प्रशासन के द्वारा किए गए उसकी भी जांच होनी चाहिए क्योंकि इन कामों में प्रशासन के द्वारा बहुत कुछ गोलमाल किया गया है तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।