सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करने वालों पर पड़ेगी गाज
[pardeep sahu, charkhi dadri] सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने वालों पर जहां सरकार व प्रशासन गंभीर है वहीं ऐसे लोगों पर गाज गिरना तय है। डीसी मनदीप कौर ने अधिकारियों को सरकारी जमीनों की ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की देखरेख में सरकारी जमीनों की पैमाइश करते हुए अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। डीसी ने समाधान शिविर में आई अधिकांश अवैध कब्जों व जमीनी मामलों को लेकर अधिकारियों को ठोस कार्रवाई करने के आदेश दिये।
सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने वालों पर जहां सरकार व प्रशासन गंभीर है वहीं ऐसे लोगों पर गाज गिरना तय है। डीसी मनदीप कौर ने अधिकारियों को सरकारी जमीनों की ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की देखरेख में सरकारी जमीनों की पैमाइश करते हुए अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। डीसी ने समाधान शिविर में आई अधिकांश अवैध कब्जों व जमीनी मामलों को लेकर अधिकारियों को ठोस कार्रवाई करने के आदेश दिये।
सरकार के निर्देशों पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में प्रतिदिन समाधान शिविर लगाकर शिकायतों का निपटारा करने के आदेशों के बाद चरखी दादरी में लगाये शिविर में ज्यादातर शिकायतें आपसी विवाद, परिवार पहचान पत्र, आय वेरिफिकेशन, बीपीएल प्लाट, अवैध कब्जों आदि से संबंधित आ रही हैं।
उपायुक्त मनदीप कौर ने समाधान शिविर के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान करने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि गत 10 जून से शुरू हुए समाधान शिविर में आई शिकायतों में से 40 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने सभी विभागों निर्देश दिए कि राजस्व विभाग के माध्यम से सरकारी जमीन की पैमाइश करवाई जाए और उसके बाद सभी विभाग अपनी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाएं। जरूरत हो तो इस कार्य के लिए पुलिस व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी लें। शिविर में ज्यादातर शिकायतें आपसी विवाद, परिवार पहचान पत्र, आय वेरिफिकेशन, बीपीएल प्लाट, अवैध कब्जों आदि से संबंधित आ रही हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 70 शिकायतें रखी गई, जिनमें से मौके पर ही 25 शिकायतों को समाधान कर दिया गया