सतलोक आश्रम में हुआ 3 दिवसीय समागम
संत गरीब दास जी महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष में 2 से 4 मार्च तक बोध दिवस,इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विशाल भंडारा, नि:शुल्क नाम दीक्षा,दूर दराज से आये लोगो बढ़ चढ़कर अवलोकन कर रहे हैं,
||Haryana||Rajnipal|| संत गरीबदास जी महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष में सतलोक आश्रम पिपली में 2 से 4 मार्च तक 3 दिवसीय समागम आरंभ हो गया। इस 3 दिवसीय समागम में देशभर से लाखों श्रद्धालुऔ ने भाग लिया है।
आपको बता दे की आज सुबह आश्रम परिसर में हजारों अनुयायियों द्वारा सत साहेब के जयकारों के बीच भव्य समागम की शुरुआत हुई। आश्रम के सेवादार पुरुषोत्तम दास, मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट सेवादार रोशन दास, आश्रम के मीडिया प्रभारी संजीव दास ने बताया कि सतलोक आश्रम पिपली में संत गरीब दास जी महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष में 2 से 4 मार्च तक बोध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विशाल भंडारा, नि:शुल्क नाम दीक्षा, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया है। बताया जा रहा है कि इस 3 दिवसीय समागम में आश्रम की ओर से प्रेरणादाई प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसका दूर दराज से आये लोगो बढ़ चढ़कर अवलोकन कर रहे हैं।