सज्जाद पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी के द्वारा विधान पार्षद आफाक हैदर को किया गया सम्मानित

सज्जाद पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी बेतिया द्वारा जंगी मस्जिद में विधान पार्षद आफाक हैदर का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्तमान में स्कूली शिक्षा एवं बच्चों के भविष्य पर विशेष चर्चा की गई।

||Delhi||Nancy Kaushik||सज्जाद पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी बेतिया द्वारा जंगी मस्जिद में विधान पार्षद आफाक हैदर का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्तमान में स्कूली शिक्षा एवं बच्चों के भविष्य पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ नसीम अहमद नसीम, अध्यक्षता डॉ जावेद कमर ने की। विधान पार्षद आफाक हैदर ने कहा कि बिहार सरकार के रवैया से सभी शिक्षक परेशान हैं ।

सरकार को शिक्षा पर विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि  बिहार के बच्चे एवं बच्चियां शिक्षा को हासिल करके अपने मुकाम तक पहुंच सके। जिस घर में शिक्षा होगी। उस घर से गरीबी दूर भागेगी। शिक्षा एक ऐसी रोशनी है अंधेरे को भी उजाला में बदल देती है। बिहार सरकार के तेजतर्रार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस पर विशेष चर्चा मैं करूंगा। ताकि शिक्षा में सुधार हो सके। कार्यक्रम में उपस् कार्यक्रम में उपस्थित डॉ जावेद कमर, डॉ नसीम अहमद नसीम, डॉ जफर ईमाम, डॉ शफी अहमद डॉ फारूक आजम,जाकिर बलीग  रूहुल अमीन खान,परवेज़ आलम इरशाद दुलारे,जुबैर अहमद,मो ज़ाकिर,अबुल खैर नश्तर, डॉ जाकिर हुसैन,नुरुल इस्लाम शमीम कमर रेयाजी,आरिफ लखनवी,शहाबुद्दीन अहमद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।