सीएम के ब्यान पर हुड्डा का पलटवार कहा जेल जाने में किसका नंबर होगा ?

शिक्षा जीवन का आधार है। शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव है। हमें पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए तभी समाज तरक्की कर सकता है। यह कथन भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने महान शिक्षा प्रेमी एवं कर्मठ समाजसेवी स्व० भगीरथ मल बुवानीवाला की 97 वीं जन्म जयंती के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं स्व० भगीरथ मल बुवानीवाला स्मृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता के अवसर पर दिनोट गेट स्थित टिबड़ेवाल सभागार में आयोजित छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि कहे। 

||Delhi||Nancy Kaushik||शिक्षा जीवन का आधार है। शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव है। हमें पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए तभी समाज तरक्की कर सकता है। यह कथन भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने महान शिक्षा प्रेमी एवं कर्मठ समाजसेवी स्व० भगीरथ मल बुवानीवाला की 97 वीं जन्म जयंती के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं स्व० भगीरथ मल बुवानीवाला स्मृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता के अवसर पर दिनोट गेट स्थित टिबड़ेवाल सभागार में आयोजित छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि कहे। 
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रत्येक राजनीतिक नेता व संगठनों के खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए अपना समर्थन देना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार विकास के नाम का ढिंढोरा पीट रही है आज हर वर्ग परेशान है । उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसंवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद नहीं बल्कि स्वयं संवाद हैं। उन्हें 9 साल के बाद जनता की आखिर याद क्यों आई 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा जनसंवाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जेल भेजने की बात पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेल में कौन जाएगा,पता नहीं कौन है।उन्होंने कहा कि हमने काम किया है और आगे भी जनहित के कार्यों के लिए लगे रहेंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा प्रदेश प्रति व्यक्ति आय एवं निवेश में नंबर वन था ,लेकिन आज बेरोजगारी और क्राइम के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश नंबर वन के स्थान पर आ गया है। सरकार क्राइम को कंट्रोल करने में पूर्ण रूप फेल है और बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मंडियों में किसानों के अनाज की भरमार है, लेकिन उनका उठान सरकार नहीं करवा रही।