वीडियो सूट करने के चक्कर में गंगा में समाया स्टूडेंट-तलाश में जुटी पुलिस
देहरादून में रहकर NDA की तैयारी कर रहा था,ट्टी होने पर आयुष अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था,आयुष कि वीडियो अपने फ़ोन में रिकॉड कर रहा था,तलाश करने के लिए टीम जुटी हुई,
||Uttrakhand||Rajnipal|| हरिद्वार में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब वीडियो बना रहा एक युवक गंगा में समा गया। घटना की सुचना मिलते ही पहुंचे लोगो ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, मामले की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह युवक यूपी के गाज़ियाबाद का रहने वाला था जो देहरादून में रहकर NDA की तैयारी कर रहा था। छुट्टी होने पर आयुष अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था जो अपने सभी दोस्तों के ओम पूल के पास नहा रहे थे।
बताया जा रहा है कि आयुष पूल से गंगा में छलांग लगा रहा था और उसका एक दोस्त आयुष कि वीडियो अपने फ़ोन में रिकॉड कर रहा था। हादसे का जो वीडियो सामने आया है, जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आयुष ओम पूल से छलांग लगता है लेकिन वह गंगा में कुछ ही देर तक तैर पता है। गंगा में पानी का तेज बहाव होने के कारण किनारे नहीं लग पता जिसके कारण आयुष गंगा में समा जाता है।
एसपी का कहना है कि देहरादून में की तैयारी कर रहा आयुष गंगा में डूब गया है। जिसके शव की तलाश करने के लिए टीम जुटी हुई है और एसपी ने लोगो से अपील की है की कोई भी व्यक्ति ऐसे गंगा में छलांग नहीं लगाए और अपनी रक्षा करे।