आरोपों पर बोले भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह
विवादों में घीरे भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने पहलवानों द्वारा जंतर मंतर पर किए जा रहे धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मुझे जनता की वजह से पद मिला है. उन्होंने सवाल पूछा कि अखाड़े में एक ही परिवार क्यों है? ये खिलाड़ियों का धरना नहीं हैं मैं तो बहाना हूं... निशाना कोई और है. सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई नहीं है'।
||Delhi||Nancy Kaushik||विवादों में घीरे भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने पहलवानों द्वारा जंतर मंतर पर किए जा रहे धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मुझे जनता की वजह से पद मिला है. उन्होंने सवाल पूछा कि अखाड़े में एक ही परिवार क्यों है? ये खिलाड़ियों का धरना नहीं हैं मैं तो बहाना हूं... निशाना कोई और है. सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई नहीं है'।
बृजभूषण सिंह ने कहा खिलाड़ी तो जनवरी से ही इस्तीफे की मांग कर रहे है। इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अपराधी बनकर के नहीं दूंगा, मैं अपराधी नहीं हूँ। इतना ही नहीं उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी कहा की 'पहले इनकी मांग थी कि एफआईआर की जाए, चलिए इनकी मांग स्वीकार हो गई और अब एफआईआर हो गई. अब ये कहते हैं कि जेल के अंदर होना चाहिए, सारे पदों से इस्तीफा देना चाहिए. तो मुझे ये जो लोकसभा का पद मुझे मिला है, वो विनेश फोगाट ने नहीं दिया है बल्कि जनता ने दिया है. एक बार- नहीं बल्कि 6- 6 बार दिया है, मुझे ही नहीं मेरी पत्नी को भी दिया है. कुश्ती संघ का अध्यक्ष पद भी उन्होंने नहीं दिया है, चुनाव लड़कर जीता हूं.'
आपको बता दे कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई है। 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलरों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ योन शोषण से संबंधित शिकायत की थी लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई तब उन महिला रेसलरों के सपोर्ट में पहलवान धरने पर बैठे है। जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का बिजली पानी दिल्ली पुलिस ने काट दिया है।पुलिस का दबाव है कि अब जगह खाली करो, पहलवानों का कहना है कि जब तक बृज भूषण की गिरफ्तारी नहीं होगी, हम हटेंगे नहीं।