रोहिणी सेक्टर 16 में बिल्डर की गुंडा गर्दी की दहशत से सीनियर सिटीजन घर में कैद
दरअसल रोहिणी जिले के थाना के एन काटजू मार्ग इलाके की श्री देवी पत्नी स्वर्गीय राम लखन ( 62 वर्ष ) जी-7/229 प्रथम तल रोहिणी सेक्टर 16 ने पुलिस को अपने व अपने बच्चों पर हमले व बिल्डर माफ़िया मनोज गर्ग व कपिल गर्ग तीन ओर गुंडों के साथ भूतल पर बने मकान की दीवारों की तोड़ फोड़ करने की शिकायत दर्ज कराई |
||New Delhi||Nancy Kaushik||रोहिणी में बिल्डर माफियाओं की गुंडागर्दी 62 साल की विधवा व निवास पर जानलेवा हमला पुलिस से लगाई गुहार,जबरण मकान के नीचे की बुनियादें हटाई मकान गिरने के कगार पर पुलिस,एमसीडी शिकायत के बाद भी नही कर रही कार्यवाई।
दरअसल रोहिणी जिले के थाना के एन काटजू मार्ग इलाके की श्री देवी पत्नी स्वर्गीय राम लखन ( 62 वर्ष ) जी-7/229 प्रथम तल रोहिणी सेक्टर 16 ने पुलिस को अपने व अपने बच्चों पर हमले व बिल्डर माफ़िया मनोज गर्ग व कपिल गर्ग तीन ओर गुंडों के साथ भूतल पर बने मकान की दीवारों की तोड़ फोड़ करने की शिकायत दर्ज कराई | गुंडों की तोड़ फोड़ के कारण पूरा मकान हिल गया और मकान में दरारें आ गई जिसके बारे में टोका तो सीनियर सिटीजन विधवा बुजुर्ग के परिवार पर जान लेवा हमला बोल दिया और लाठी डंडों से मारने की कोशिश की परिवार ने घर मे बंद होकर अपनी जान बचाई शिकायत DD No,118 तारीख 13/3/2022 पर पोहची पुलिस ने बयान दर्ज किए पर बिल्डर माफियाओं के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाई नही की पर उल्टा बिल्डर इस परिवार के दुश्मन बने हुए हैं और गुण्डों की तरह घेराव कर जबरण मकान में तोड़फोड़ जारी है अगर रोक नही लगी तो बड़ा हादसा होने के कगार पर 62 वर्षीय हार्ट की मरीज़ विधवा की पुलिस के आला अधिकारियों से जान माल की गुहार बिल्डर व गुण्डों के ख़िलाफ़ एफ आई दर्ज़ की गुहार।