रामनगर राज शिवमन्दिर परिसर में वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने लगाया जनता दरबार

रामनगर राज शिवमन्दिर परिसर में वाल्मीकिनगर सांसद ने सभी विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जनता दरबार लगा। क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना गया और उसके समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए ।

||Delhi||Nancy Kaushik||रामनगर राज शिवमन्दिर परिसर में वाल्मीकिनगर सांसद ने सभी विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जनता दरबार लगा। क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना गया और उसके समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए । सबसे अधिक बिजली विभाग की गड़बड़ी को लेकर सांसद सुनील कुमार के जनता दरबार में पहुंचे लोग । नलजल,अतिक्रमण, विकास, राशन कार्ड आदि मुद्दों पर भी की गई चर्चा। वहीं खटौरी पंचायत के पकड़ी गांव में पानी निकासी का मुख्य पइन अतिक्रमण मामले में पकड़ी के ग्रामीणों ने आवेदन देकर सांसद से अतिक्रमण हटवाने की लगाई गुहार ।


जनता दरबार में रामनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नन्द जी प्रसाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चन्द्रगुप्त बैठा, सीओ विनोद मिश्रा, ईओ ऋषिकेष अवस्थी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिजली विभाग,समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे । मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी पिंटू सिंह, सांसद सहयोगी लालबाबु कुशवाहा,वीरु पटेल, सुरेन्द्र यादव, संजय मिश्रा,विश्वनाथ पटेल, सुभाष कुशवाहा, सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह,उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, पार्षद आसिफ अली,राकेश सिंह,पिंटू गुप्ता,अखिलेश साह ,मुन्ना गोंड, प्रेम सिंह,मुखिया पति विजय नाग, रूपम पाण्डेय,मनीष पाण्डेय समेत सैकड़ों प्रतिनिधि और फरियाद करने वाले लोग उपस्थित रहे ।