हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता का प्रतीक साबित हुआ ईद मिलन समारोह

रामनगर प्रखण्ड समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोग अदा किए ईद की नमाज । रामनगर के  भगत सिंह चौक स्थित ईदगाह मस्जिद में हजारों की तादाद में रोजेदार अदा किए ईद की नमाज ।

||Delhi||Nancy Kaushik||रामनगर प्रखण्ड समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोग अदा किए ईद की नमाज । रामनगर के  भगत सिंह चौक स्थित ईदगाह मस्जिद में हजारों की तादाद में रोजेदार अदा किए ईद की नमाज । इस अवसर पर शेख औरंगजेब,तबरेज आलम व शेख जावेद द्वारा ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी समुदाय के लोग शामिल हुए । वहीं ईद की नमाज को मुकम्मल कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहा ।

एस डी पी ओ नन्द जी प्रसाद, थानाध्यक्ष अनन्त राम, अंचल पुलिस निरीक्षक अर्जून कुमार,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चन्द्रगुप्त बैठा सीओ विनोद मिश्रा ईओ ऋषिकेश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपस्थित रहे ।सभी चौक चौराहों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की उपस्थिति रही।विगत तीन दशक से पहले से भगत सिंह चौक पर ईद की नमाज के बाद शेख औरंगजेब, तबरेज आलम, शेख जावेद द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है । सभी समुदाय के लोगों के साथ गणमान्य लोग शामिल होते हैं और सफाई कर्मियों के साथ नमाज में शामिल रोजेदार और भिखारियों को भी बड़े मान सम्मान के साथ सेवइयां और मिठाई खिलाकर ईद की खुशियों में शामिल किया जाता है।

इस मौके पर नगर परिषद ब्रांड एम्बेसडर सदाकांत शुक्ला, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अब्दुर्रहमान, विजय गुप्ता,गौतम राव, बुलबुल सिंह,अनिल राय, नमन अग्रवाल, सरदार जुगनू सिंह,सरदार हरविंदर सिंह, सेठ चौबे, ध्रुप गुप्ता, लालबाबू पटेल, आनन्द रेमी,थॉमस पास्कल, भूषण झुनझुनवाला समेत अन्य लोगों ने एकता और भाईचारे के पर्व ईद के मिलन में शामिल होकर गंगा यमुनी तहजीब की धरती रामनगर में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता को मुकम्मल कराने में सफल भूमिका निभाए ।