राजस्थान के काग्रेस के प्रति पक्ष नेता पूर्व मत्री टीका राम जुली ने कहा कि जेपी जितेगे

राजस्थान काग्रेस के प्रति पक्ष नेता व अलवर ग्रामीण के विधायक व पूर्व मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि आज हिसार कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में आए है। टिका राम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता के साथ वायदे किए थे परतु बीजेपी ने जनता के साथ धोखा किया। चौटाला परिवार को लोग इगनोर करेगे और जेपी को हिसार के लो लोग जिताने का काम करेगे।

हिसार। राजस्थान काग्रेस के  प्रति पक्ष नेता व अलवर ग्रामीण के विधायक व पूर्व मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि आज हिसार कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में आए है। टिका राम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता के साथ वायदे किए थे परतु बीजेपी ने जनता के साथ धोखा किया। चौटाला परिवार को लोग इगनोर करेगे और जेपी को हिसार के लो लोग जिताने का काम करेगे।
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को हटा कर नायाब सैनी को बनाया है जनता समझ चुके है बीजेपी के बहकावे में आने नही। टिका राम ने कहा कि कुछ लोग बाबा साहेब अंबडेकर के सविधान को बदलना चाहते है उन्होने कहा कि बीजेपी इस बार दो सौ पार नही करेगी। चार सौ पार का नारा सविधान बदलने के नारा  दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि हरियाणा में दस की दस की काग्रेस जितेगी।