अग्निपथ योजना के बहाने युवाओं के साथ हो रहा धोखा
चरखी दादरी। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के बहाने युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। चार वर्ष तक सेना में रहने के बाद युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। ऐसे में अग्निपथ योजना की बजाये पुराने तरीके से सेना में भर्ती होनी चाहिएं। अग्निपथ योजना को लेकर युवा कांग्रेस अब गांव-गांव अभियान चलाते हुए युवाओं को जागरूक करेगी और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
चरखी दादरी। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के बहाने युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। चार वर्ष तक सेना में रहने के बाद युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। ऐसे में अग्निपथ योजना की बजाये पुराने तरीके से सेना में भर्ती होनी चाहिएं। अग्निपथ योजना को लेकर युवा कांग्रेस अब गांव-गांव अभियान चलाते हुए युवाओं को जागरूक करेगी और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
युकां नेता कृष्ण राव ने युवा जिलाध्यक्ष योगेश फोगाट की अध्यक्षता में जय जवान अभियान और रोज़गार दो न्याय दो अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के बहाने 1.5 लाख से अधिक युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। इन युवाओं को सेना में भर्ती के लिए पहले से चयनित किया गया था, लेकिन सरकार ने आज तक उन्हें ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया है। अब युवा कांग्रेस युवाओं के रोजगार को लेकर सड़कों पर उतरेगी।
अग्निपथ योजना को लेकर युवा कांग्रेस चलाएगी गांव-गांव अभियान, युवाआें को करेगी जागरूक
कृष्ण राव ने कहा कि युवा कांग्रेस जय जवान अभियान और रोज़गार दो न्याय दो अभियान चला रही है। इसी कड़ी में युवाओं को रोजगार दिलाने की मुहिम को लेकर युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के वायदे सिर्फ हवाई साबित हो रहे हैं।