दिल्ली नंदू गैंग के दो गुर्गे यमुनानगर में गिरफ्तार!

यमुनानगर में दिल्ली के नंदू गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार। 5 लाख की सुपारी लेकर ठेकेदार की हत्या को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। यमुनानगर। इससे पहले कि यह इस वारदात को अंजाम दे पाते सीआईए टू  ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

||Delhi||Nancy Kaushik||यमुनानगर में दिल्ली के नंदू गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार। 5 लाख की सुपारी लेकर ठेकेदार की हत्या को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। यमुनानगर। इससे पहले कि यह इस वारदात को अंजाम दे पाते सीआईए टू  ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। हत्या के मामले में जेल में बंद सुमित राणा और उसी हत्या मामले में फरार चल रहे सचिन पंडित ने अपनी किसी रंजिश के चलते नंदू गैंग के गुर्गों को यहां शराब ठेकेदार की हत्या करवाने के लिए बुलाया था ।अब  पुलिस पूरी जांच करेगी और देखें कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल है। और उनकी उस ठेकेदार के साथ क्या रंजिश थी ।जिसकी वजह से उन्हें हथियारों  के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था।लेकिन पुलिस को इससे पहले ही भनक लग गई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
 एसपी मोहित हांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टू की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी।  नंदू गैंग दिल्ली के 2 गुर्गे  जो कि पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं ।वह यमुनानगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे है।उस सूचना पर पुलिस ने कई  जगह पर छापेमारी की और नाकेबंदी की। जिसके बाद पुलिस को फ़र्कपुर  एरिया में  पुलिस को सफलता हासिल हुई ।और पुलिस ने नंदू गैंग के गुर्गे अमन बा अरमान को गिरफ्तार किया जो दोनो सगे भाई है। जो कि जिला झज्जर के रहने वाले हैं ।दोनों ही नाबालिग हैं एसपी मोहित हांडा ने बताया कि हत्या के मामले में जेल में बंद उन्हें डी के सुमित राणा और उसी मामले में फरार सचिन पंडित ने इन्हें बुलाया था। उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल व एक देसी कट्टा  ,दस जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। पूछताछ पर पता चला कि या अवैध असला व मोटरसाइकिल उनको सचिन पंडित व सुमित्रा राणा के कहने पर उसके गैंग व परिवार के सदस्यों ने शराब ठेकेदार की हत्या करने के लिए उपलब्ध करवाई थी । इस हत्या के लिए उन्हें ₹5लाख  की सुपारी ली थी। काम हो जाने के बाद इन्हें यह पैसे मिलने थे। 
एसपी मोहित हांडा ने कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी ताकि पता चल सके कि इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं वहीं उन्होंने कहा कि सचिन पंडित जोकि जानू हत्याकांड में फरार चल रहा है उसे भी चल पकड़ लिया जाएगा। वहीं उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की हर एक्टिविटी पर नजर रखे। क्योंकि यह गैंग नाबालिगो  को गुमराह कर अपने गैंग में उन्हें शामिल करते हैं ।जैसा कि इस मामले में जो दो सगे भाई पकड़े गए हैं यह भी नाबालिग है और दिल्ली नंदू गैंग के एक्टिव मेंबर है।