योगी आदित्यनाथ ने बंद किया हिन्दू युवा वाहिनी संगठन।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज “हिंदू युवा वाहिनी” को लेकर बड़ा फैसला किया। सीएम योगी ने अब हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश और जिला स्तर की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से “भंग कर दिया है।
Delhi ।। Rakesh kumar ।। बुधवार को सीएम योगी के अचानक लिए गए इस फैसले से संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को चौंका दिया है। बता दें कि इसी हिंदू युवा वाहिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक फायर ब्रांड नेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साल 2002 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तत्कालीन भाजपा के सांसद योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व से जोड़ने के लिए हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया था। इसके बाद इस संगठन का पूरे प्रदेश में विस्तार होता चला गया।
योगी आदित्यनाथ की पहचान भी हिंदू युवा वाहिनी से बनती चली गई।आखिरकार 20 साल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इसे पूरी तरह से भंग करने का एलान कर दिया। अब इस संगठन की कोई इकाई नहीं रहेगी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके में इस संगठन की बेहद मजबूत पकड़ है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में इसकी इकाइयां हैं इन सभी को अब बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। वहीं पूर्वांचल से लगे बिहार के कुछ इलाकों में भी इस संगठन का गहरा असर देखने को मिलता है। साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के लिए इतना समय नहीं दे पा रहे थे।
हालांकि सूत्रों से यह भी बताया जा रहा है कि हिंदू युवा वाहिनी का नए सिरे से जल्द ही गठन किया जाएगा। फिलहाल अभी इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।