मोदी सरकार के मंत्री पुरषोत्तम रूपला ने रुजपुत समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी

मोदी सरकार के मंत्री पुरषोत्तम रूपला ने रुजपुत समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके विरोध में समस्त राजपूत समाज ने भाजपा का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है, आज अंबाला के शहजादपुर में क्षत्रिय स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन कर भाजपा पर व्यादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए चुनावों के समय में भाजपा को राजपूतों की असली ताकत दिखानी की बता कही।

 अंबाला में आज राजपूत समाज द्वारा क्षत्रिय स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमे विशेष तौर पर महिपाल राणा ने शिरकत की। इस महपंचय में राजपूत समाज ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल भाजपा के विरोध का ऐलान कर दिया। इस दौरान राजपूत समाज ने भाजपा पर छल कपट करने के आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में हर जगह ये लिखा जाना चाहिए की भाजपा का यहां आना मना है। ज्यादा जानकारी देते हुए महिपाल राणा ने बताया कि मोदी सरकार के नेता ने राजपूताना समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की है, वही राजपूताना एक ऐसा समाज है जिसने भाजपा का पूरा सहयोग किया था लेकिन आज वो समय है जब वे लोग भाजपा का पूर्ण विरोध करेंगे।