अरविन्द केजरीवाल ने सरेंडर करने से पहले सोशल मीडिया पर जारी किया अपना वीडियो
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिये 21 दिन की मोहलत दी थी जो की पूरी हो चुकी है और 2 जून को सरेंडर करने से पहले उन्होंने अपना एक वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल करा और कहा की मुझे नहीं पता की ये मुझे कब तक जेल में रखेंगे पर मेरे आज भी हौसले बुलंद है और उन्होंने साथ ही ये भी कहा की देश को तानाशाई से बचाने के लिए मै जेल जारहा हूँ और इस बात का मुझे फकर है।
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिये 21 दिन की मोहलत दी थी जो की पूरी हो चुकी है और 2 जून को सरेंडर करने से पहले उन्होंने अपना एक वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल करा और कहा की मुझे नहीं पता की ये मुझे कब तक जेल में रखेंगे पर मेरे आज भी हौसले बुलंद है और उन्होंने साथ ही ये भी कहा की देश को तानाशाई से बचाने के लिए मै जेल जारहा हूँ और इस बात का मुझे फकर है।
आपको बतादे उन्होंने साथ ही ये भी कहा की कई लोगो ने उनका खूब हौसला तोड़ने की कोशिश की पर वो टूटे नहीं और डट कर खड़े रहे और वो लोग कभी सफल नहीं हो पाए।
अरविन्द केजरीवाल ने वीडियो के माध्यम से बताया की जेल में उनकी दवाई रोकदी गयी थी जब की वह 20 साल से डायबिटीज के मरीज़ है। और इस की वजह से उनकी शुगर बढ़ गयी।
अरविन्द केजरीवाल ने कहा की मैं 2 जून को सरेंडर करुगा और लगभग दोपहैर के 3 बजे घर से निकलूंगा। और कहा की मेरे जेल जाने से मेरी दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे। और जेल से लौटने के बाद वो हर महिला के लिये हर महीने 1000 रुपए देने का भी अभियान शरू करेंगे
और बोले की आपका ये बेटा जेल से बहुत जल्द वापिस आएगा।