सांसद में हुआ मास्क अनिवार्य, मास्क में दिखे सभापति
कोरोना एक बार फिर मचा रही हाहाकार। कोरोना का भय से फिर एक बार पूरा देश दहल उठा हैं। ऐसे में सरकार तरह-तरह के कदम उठाने पर जोर दे रही है जो कि सही भी हैं।
|| Delhi || Aditya Kumar || कोरोना एक बार फिर मचा रही हाहाकार। कोरोना का भय से फिर एक बार पूरा देश दहल उठा हैं। ऐसे में सरकार तरह-तरह के कदम उठाने पर जोर दे रही है जो कि सही भी हैं। भारत में भी कोरोना के नए वेरिऐंट ने दस्तक दे दिया है। सरकार ने भी एडवायजरी जारी कर सभी नागरिकों से भीड़ वाले जगहों से बचने की अपील की हैं साथ ही सभी देश वासियों से मास्क पहनने को कहा हैं। इतना ही नहीं सरकार ने खुद भी ऐतियात बरतना शुरू कर दिया है। पूरे देश को कोरोना को लेकर चकेत करने के लिए दोनो सदनों के सभापति मास्क पहने नजर आए। न सिर्फ सभापति बल्कि बीजेपी और विपक्षी सांसदों ने भी मास्क पहना था।
सदन में कि गई मास्क पहनने की अपील
सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही के बाद सभी संसदो से मास्क लगाने की अपील की। उन्होनें कहा कि हमें सावधानी पूर्वक रहने की जरूरत है। ऐसे में सभी सांसद मास्क पहनना शुरू करें।