आशा वर्कर्स अचानक पुलिस बैरीगेटिंग लांघ पहुंची लघु सचिवालय

चरखी दादरी। आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर अचानक लघु सचिवालय में बेरिगेटिंग को लांघते हुए पहुंची तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गये। अचानक आई आशा वर्कर्स ने सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम के बाहर काफी बवाल काटा और रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस द्वारा उनको रोकने पर कहासुनी भी काफी हुई। आखिरकार डीसी ने सीएम के बीच कार्यक्रम में उनके बीच पहुंचकर ज्ञापन लिया और उचित माध्यम से सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। वहीं आशाओं ने स्पष्ट कहा कि सरकार में थूककर चाटने वाले अनेक नेता हैं और इनको वे चुनाव में आईना दिखाएंगी।

चरखी दादरी। आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर अचानक लघु सचिवालय में बेरिगेटिंग को लांघते हुए पहुंची तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गये। अचानक आई आशा वर्कर्स ने सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम के बाहर काफी बवाल काटा और रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस द्वारा उनको रोकने पर कहासुनी भी काफी हुई। आखिरकार डीसी ने सीएम के बीच कार्यक्रम में उनके बीच पहुंचकर ज्ञापन लिया और उचित माध्यम से सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। वहीं आशाओं ने स्पष्ट कहा कि सरकार में थूककर चाटने वाले अनेक नेता हैं और इनको वे चुनाव में आईना दिखाएंगी।

बता दें कि आशा वर्कर्स दादरी के लघु सचिवालय के बाहर प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी की अगुवाई में एकजुट हुई। रोष मीटिंग करते हुए आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तुरंत लघु सचिवालय की ओर कूच किया। लघु सचिवालय में सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में विधायक सोमबीर सांगवान सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद थी। अचानक आशा वर्कर्स ने कार्यक्रम के बाहर बवाल काटना शुरू कर दिया तो पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गये। यहां सीटीएम व एसडीएम ज्ञापन लेने पहुंचे तो आशाओं ने मना कर दिया। बाद मंे डीसी मनदीप कौर ने कार्यक्रम बीच में छोड़कर अाशा वर्कर्स का ज्ञापन लिया।

प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने कहा कि सरकार ने उनके साथ तीन बार वायदा खिलाफी की है। सरकार द्वारा विकास कार्यों को लेकर जो कार्यक्रम किए ता रहे हैं वो सिर्फ ढकोसला हैं। कहा कि सरकार में थूककर चाटने वाले अनेक जनप्रतिनिधि हैं और उनको चुनाव में आईना दिखाएंगे। साथ ही गांवों में घुसने नहीं देंगे और उनका बहिष्कार भी करेंगे।