महंगे मोबाईल फोन को टारगेट करने के जुर्म में दो गिरफ्तार गफ्फार मार्किट में बेचता था मोबाइल

गुड़गांव पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो महंगे फोन को टारगेट कर दिल्ली की गफ्फार मार्किट में बेच रहे थे। पुलिस ने मोबाइल फोन गबन करने वाले आरोपी और उसे खरीदने वाले दुकानदार दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है। आरोपी अब तक तीन दर्जन वारदातो को अंजाम दे चुके थे। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो 7 मई को एक व्यक्ति ने थाना डीएलएफ में शिकायत दी कि उसकी व्यापार केंद्र में क्रोकरी की दुकान है। एक व्यक्ति ने इसकी दुकान पर डिनर सेट ऑर्डर किया और कहा कि पैसे गैलरिया मार्केट में आकर नगद ले लेना। जब वह गैलरिया मार्केट में रुपए लेने के लिए गया तो उस व्यक्ति ने कहा कि वह अपना फोन भूल आया है तथा पैसे उसे अपने सीनियर से लेने हैं। इस पर उसनव अपना इसलिए आईफोन इस्तेमाल करने के लिए दे दिया। फोन लेकर व्यक्ति फोन से बात करते हुए आगे चला गया तथा वापस ही नहीं आया। इतना ही नही उस व्यक्ति ने फोन भी बंद कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गुड़गांव पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो महंगे फोन को टारगेट कर दिल्ली की गफ्फार मार्किट में बेच रहे थे। पुलिस ने मोबाइल फोन गबन करने वाले आरोपी और उसे खरीदने वाले दुकानदार दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है। आरोपी अब तक तीन दर्जन वारदातो को अंजाम दे चुके थे। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो 7 मई को एक व्यक्ति ने थाना डीएलएफ में शिकायत दी कि उसकी व्यापार केंद्र में क्रोकरी की दुकान है। एक व्यक्ति ने इसकी दुकान पर डिनर सेट ऑर्डर किया और कहा कि पैसे गैलरिया मार्केट में आकर नगद ले लेना। जब वह गैलरिया मार्केट में रुपए लेने के लिए गया तो उस व्यक्ति ने कहा कि वह अपना फोन भूल आया है तथा पैसे उसे अपने सीनियर से लेने हैं। इस पर उसनव अपना इसलिए आईफोन इस्तेमाल करने के लिए दे दिया। फोन लेकर व्यक्ति फोन से बात करते हुए आगे चला गया तथा वापस ही नहीं आया।  इतना ही नही उस व्यक्ति ने फोन भी बंद कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
जांच के दौरान पुलिस ने शक की बिनाह पर दो युवकों को काबू किया। जिनकी पहचान अमित शर्मा व संजय के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दिल्ली, यूपी और गुरुग्राम में चोरी व गबन की तीन दर्जन वारदातो को अंजाम देने की बात कबूल की।  पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले  दुकान की रेकी करता था तथा आसपास ऐसी बिल्डिंग देखा था जहां पर लिफ्ट की सुविधा हो। फिर दुकान के मालिक को सामान का बड़ा ऑर्डर देता था। इसके बाद वह सामान के पैसे किसी ऐसी जगह पर लेने के लिए बुलाता था जिस बिल्डिंग में लिफ्ट हो, जिससे कि उसको भगाने में आसानी हो जाए। वह बहाना बनाता था कि मोबाईल फोन घर पर भूल आया है तथा पैसे इसको इसके सीनियर या मालिक से मंगवाने हैं, इस बहाने से वह उस दुकानदार से उसका का मोबाईल फोन लेकर फोन पर बात करते-करते निकल जाता था। उसके द्वारा धोखाधड़ी से गबन किए गए मोबाईल फोन को यह गफ्फार मार्केट में अपने साथी संजय को बेच देता था।
अमित पर चोरी करने, धोखाधड़ी करने, गबन करने के  21 मामले दिल्ली के विभिन्न थानों में व गबन, चोरी करने के लगभग 17 मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद व उत्तर-प्रदेश में दर्ज है। आरोपी पहले भी 3 बार जेल जा चुका है तथा फरवरी माह में ही जेल से बाहर आया है। आरोपी संजय पर भी चोरी का सामान खरीदने के 4 केस दिल्ली में दर्ज  है। आरोपी अमित शर्मा को वर्ष-2018 में भी गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया था, उस दौरान आरोपी अमित शर्मा की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 10 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया हुआ था।