मथुरा : गौ रक्षा दल ने 25 गोवंश को कराया मुक्त कराया

मथुरा में आज सुबह गौ रक्षा दल ने 25 गोवंश को  मुक्त कराया है इस दौरान तस्कर ने गौ रक्षा दल पर फायरिंग भी कर दी मौके से तस्कर फायरिंग कर फरार हो गया इसकी सूचना थाना हाईवे पुलिस को दे दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

||Delhi||Nancy Kaushik||मथुरा में आज सुबह गौ रक्षा दल ने 25 गोवंश को  मुक्त कराया है इस दौरान तस्कर ने गौ रक्षा दल पर फायरिंग भी कर दी मौके से तस्कर फायरिंग कर फरार हो गया इसकी सूचना थाना हाईवे पुलिस को दे दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।


थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत गौ रक्षा दल को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि बड़े स्तर पर गोवंश को ट्रक में भरकर उनकी तस्करी की जा रही है इसी सूचना पर आज रात 2:30 बजे गौ रक्षा दल ने तस्करी कर रहे एक ट्रक को पकड़ लिया यह ट्रक नरौली चौराहा के समीप पकड़ा गया जिसके बाद गौ रक्षकों ने ट्रक को रोकने के लिए कहा लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को और तेजी से भगाना शुरू कर दिया जिसके बाद गौ रक्षकों ने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक संचालक गौ रक्षकों पर फायरिंग कर राधा वैली के समीप ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया , फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है मौके पर गौ रक्षकों की कई टीमें पहुंच गई जिसके बाद ट्रक से लगभग 25 गोवंश को मुक्त कराया गया है वहीं दम घुटने के कारण 1 गोवंश की मृत्यु हो गई 24 गोवंश को सकुशल गौशाला भिजवा दिया गया है मामले की सूचना थाना हाईवे पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और उसने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।