राजस्व एवं वागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी का बिलासपुर जिला के तलवाड़ा ओर दधोल का दौरा
हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं वागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी आज अपने दौरे के दौरान घुमारवीं स्थिति दधोल रजत वायोटैक को देखने पहुंचे.
||Bilaspur, Himachal Pradesh || Aditya Kumar || बिलासपुर पहुंचे राजस्व एवं वागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी रजत वायोटैक में ली जानकारी. हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं वागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी आज अपने दौरे के दौरान घुमारवीं स्थिति दधोल रजत वायोटैक को देखने पहुंचे.
इस मौके पर घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी भी साथ रहे. इस मौके पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि रजत वायोटैक का नाम सुना था जो किसानों और बागवानी के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है.
आज देखा तो पाया कि यहां हर तरह का टिशू तैयार किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार बेरोजगारी को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है. युवाओं को सवारोजगार को अपनाना चाहिए ताकि रजत की तरह अपनी प्रयोगशाला खोलकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि हिमाचल प्रदेश का नाम विदोशों में बागवानी के लिए जाना जाए. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार अपने हर बादे को पूरा करेगी