हरीश कुमार वशिष्ठï ने संभाला भिवानी के एडीसी का कार्यभार

भिवानी में 12 अप्रैल को डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बुधवार को जिला में एडीसी का कार्यभार संभाल लिया है। राहुल नरवाल का स्थानांतरण होने के पश्चात एडीसी लिंक ऑफिसर एवं सीईओ जिला परिषद मनोज दलाल अब तक अतिरिक्त उपायुक्त का कार्य देख रहे थे।

||Delhi||Nancy Kaushik||भिवानी में 12 अप्रैल को डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बुधवार को जिला में एडीसी का कार्यभार संभाल लिया है। राहुल नरवाल का स्थानांतरण होने के पश्चात एडीसी लिंक ऑफिसर एवं सीईओ जिला परिषद मनोज दलाल अब तक अतिरिक्त उपायुक्त का कार्य देख रहे थे।
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान एडीसी डॉ. वशिष्ठï ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के जीवन उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना भी शामिल हैं। इस योजना के तहत अत्यंत गरीब लोगों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उनकी योग्यता व रूचि अनुसार स्वरोजगार अपनाने हेतू ऋण प्रदान करती है। अब जल्द ही चौथे चरण के मेले आयोजित किए जाएंगे, जिनमें परिवार पहचान पत्र के आधार चिहिन्त किए गए ऐसे परिवारों को बुलाया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए है। सरकार का प्रयास है कि एक परिवार की कम से कम एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय होनी चाहिए, इसी के चलते भेड़-बकरी-पशुपालन, किरयाणा स्टोर, ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई आदि कार्य शुरु करने के लिए आसान किस्तों पर ऋण प्रदान किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ-साथ उनका प्रयास रहेगा कि विकासपरक योजनाओं में तेजी लाई जाए। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में अनेक निर्माण संबंधित कार्य करवाए जाते हैं। विकास कार्यों में तेजी के साथ-साथ निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का सही होना जरूरी है, इसके लिए पूरी निगरानी बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर कार्य किया जाएगा।
एडीसी डॉ. वशिष्ठï वर्ष 2016 बैच के आईएएस हैं। उनका पैतृक गांव गढ़ी-मेहंदा है। उन्होंने बताया कि चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार से उन्होंने वर्ष 2000 में वीएस की डिग्री हासिल की। करीब 20 वर्ष तक पशुपालन विभाग में बतौर पशु चिकित्सक के पद अपनी सेवाएं दी। भिवानी में एडीसी के पद पर नियुक्ति से पहले वे चंडीगढ़ में होम विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।