गांव झाड़सा के मुख्य मार्ग पर दबंगो का कब्जा

भिवानी में आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ते का एक्शन मोड़ देखने को मिला है। रेलवे रोड स्थित भिवानी पुराने पटवार खाना में छापेमारी की गई।इस दौरान ड्यूटी टाइम से कानूनगो व पटवारी नदारद मिले हैं।इस मामले में टीम द्वारा डाटा खंगाला गया और आगामी कार्रवाई की गई।

||Delhi||Nancy Kaushik||भिवानी में आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ते का एक्शन मोड़ देखने को मिला है। रेलवे रोड स्थित भिवानी पुराने पटवार खाना में छापेमारी की गई।इस दौरान ड्यूटी टाइम से कानूनगो व पटवारी नदारद मिले हैं।इस मामले में टीम द्वारा डाटा खंगाला गया और आगामी कार्रवाई की गई।

आपको बता दें कि इस पुराने पटवार खाना में 22 पटवारियों का स्टाफ है।छापेमारी के दौरान एक अनुपस्थित व 7 देरी से पहुंचे।ऐसे में अपने कार्य के लिए आए आमजन को काफी परेशान देखा गया।

वहीं आमजन का कहना है कि वे कई दिनों से घर का जरूरी कार्य छोड़कर, छुट्टी लेकर पटवार खाने के चक्कर लगा रहे थे ,लेकिन उनका कार्य न होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा पटवारी व कानूनगो द्वारा आगे का समय निर्धारित कर दिया जाता है व कार्य पेंडिंग पड़ा रहता है। आज भी करीबन तीन चार घंटों से खड़े हैं, पटवारी नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता पहुंचा है तो निश्चित तौर पर कार्यप्रणाली में सुधार आएगा।

मामले में तहसीलदार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग द्वारा डाटा जांचा गया है इस कंपलेक्स में लगभग 22 का स्टाफ है। इसके बाद 7 पटवारी देरी से आए तो एक अनुपस्थित पाया । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार आएगा और लोगों के कार्य मे देरी न आने का आश्वासन भी उनके द्वारा दिया गया।

अब देखना होगा कि पटवारियों कार्यप्रणाली में कितना सुधार आ पाता हैया फिर वहीं ढाक के तीन पात ही रहते हैं।