भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने कमाण्डर सुनील शर्मा को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरा है। इसकी घोषणा स्थानीय बाईपास स्थित कमाण्डर सुनील शर्मा के कार्यालय से बहुजन समाज पार्टी से रणधीर सिंह बेनीवाल, (केंद्रीय प्रभारी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़), राजबीर सोरखी,(प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा), कृष्ण जमालपुर, (प्रदेश महासचिव हरियाणा) के पदाधिकारियों ने की है।
गौरतलब होगा कि कमाण्डर सुनील शर्मा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी के तौर पर उतरने से राजनीति के समीकरण ही बदल गए हैं। अब राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। जैसे ही कमाण्डर सुनील शर्मा की बसपा प्रत्याशी के तौर पर घोषणा हुई तो वहां पर 36 बिरादरी के लोगों का हुजूम उमड पड़ा। पार्टी पदाधिकारियों ने अपने प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया। अपने नाम की घोषणा व लोगों के हुजूम से गदगद हुई।
कमाण्डर सुनील शर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें अपने प्रत्याशी के तौर मुझे उतरा है इसलिए मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निवर्हन कर जनता को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत करवाऊंगा और अपने पक्ष में मत की अपील करूंगा।
कमाण्डर सुनील शर्मा ने कहा कि जनता ने सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को चुनकर देख लिया है उनके द्वारा जो कार्य करवाए गए हैं जो भी जनता के सामने हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे चुनकर लोकसभा में भेजती है तो मैं सेवक बनकर कार्य करूंगा। युवाओं को रोजगार देना, वृद्धों को मान सम्मान देना, कर्मचारियों को उनके हक दिलवाना, गांव में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना, खेतों की सिंचाई के पानी मुहैया करवाना, अच्छे स्वास्थ्य के लिए अस्पताल में चिकित्सकों की भर्ती करवाना सहित अन्य कार्य करेंगे। कार्यक्रम के अंत में कमाण्डर सुनील शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी के आए हुए सभी पदाधिकारियों का फूलमालाओं व पटका पहनाकर सम्मानित किया।