भिवानी जिला के गांव चांग में चोरों ने तोड़े पीएनबी एटीएम के ताले
भिवानी जिला के गांव चांग में नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया। परन्तु वे एटीएम के कैश रखने वाले पार्ट को गैस कटर से नही काट पाएं। इस घटना का पता जब सुबह चला तो पुलिस व सीएफएल टीम तथा साईबर टीम ने बैंक के एटीएम चोरों को पकडऩे के लिए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
||Delhi||Nancy Kaushik||भिवानी जिला के गांव चांग में नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया। परन्तु वे एटीएम के कैश रखने वाले पार्ट को गैस कटर से नही काट पाएं। इस घटना का पता जब सुबह चला तो पुलिस व सीएफएल टीम तथा साईबर टीम ने बैंक के एटीएम चोरों को पकडऩे के लिए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी दर्ज हो गई है।
बीती रात्रि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने लगभग दो बजकर पांच मिनट पर दो नकाबपोश चोरों ने बैंक एटीएम के शट्टर को गैस कटर से काटा। वे अपने दोनों हाथों में गलाऊज पहने हुए थे। जब वे एटीएम में रखे कैश बॉक्स को गैस से काटने में असफल रहे तो गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग निकले। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस एसआई अशोक कुमार ने बताया कि गांव चांग में पंजाब नेशनल बैंक में बदमाशों द्वारा गैस कटर से एटीएम तोडऩे का मामला सामने आया है। इस मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की साईबर व एफएसएल टीम जांच में जुटी है। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम के कैश बॉक्स तक ये चोर नहीं पहुंच पाएं। जिसके चलते एटीएम में रखा कैश चोरी होने से बच गया। हालांकि उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों को देखते हुए इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त भी बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि गांव में चोरी की घटनाओं को रोकते हुए ग्राम पंचायत चांग ने पांच दिन पहले ही 30 सदसीय सर्वजातीय ग्राम सुधार कमेटी का गठन किया था। क्योंकि पिछले काफी समय से गांव चांग के घरों व दुकानों में सात से आठ चोरियां हो चुकी हैं। ग्रामीणों को गांव के ही युवकों पर इन चोरियों का शक है। पुलिस भी इन मामले में संभावित युवकों से पूछताछ कर आरोपियों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। पुलिस की सक्रियता के चलते 17 मई के बाद चोरियों पर ब्रेक लग गया था, परन्तु बीती रात्रि फिर से चोरों ने बैंक एटीएम को तोडऩे का विफल प्रयास किया।