भाजपा के वरिष्ठ नेता ने साइबर सिटी के अशोक विहार फेज-3 में खोला चुनावी कार्यालय

साइबर सिटी के गुड़गांव विधसनसभा में रहने वाले मतदाताओ को किसी भी तरह की कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता भाई मुकेश पहलवान ने अशोक विहार के जे ब्लाक में अपने दूसरे कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पहले अशोक विहार के फेज 2 में एक ऑफिस का विधिवत उद्घाटन मुकेश शर्मा पहले ही कर चुके है। भाई मुकेश शर्मा की माने तो पहले पार्टियां चुनाव लड़ती थी, लेकिन इस बार परिवार चुनाव लड़ेंगे। गुड़गांव विधानसभा मे रहने वाले लोग ही उनका परिवार है और अपने परिवार के लिए वह सदा ही खड़े रहे है।

साइबर सिटी के गुड़गांव विधसनसभा में रहने वाले मतदाताओ को किसी भी तरह की कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता भाई मुकेश पहलवान ने अशोक विहार के जे ब्लाक में अपने दूसरे कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पहले अशोक विहार के फेज 2 में एक ऑफिस का विधिवत उद्घाटन मुकेश शर्मा पहले ही कर चुके है। भाई मुकेश शर्मा की माने तो पहले पार्टियां चुनाव लड़ती थी, लेकिन इस बार परिवार चुनाव लड़ेंगे। गुड़गांव विधानसभा मे रहने वाले लोग ही उनका परिवार है और अपने परिवार के लिए वह सदा ही खड़े रहे है।

गुरुग्राम के कूड़ा ग्राम बनने को लेकर मुकेश शर्मा ने कहा कि आने वाले दस से15 दिनों में गुरुग्राम सफाई के मामले में नम्वर वन बन जाएगा। क्योंकि इससे पहले गुरुग्राम में सफाई का जिम्मा इको ग्रीन जो कि चाइना की कम्पनी है सम्भाल रही थी, जिसका टेंडर रद्द किया जा चुका है। अब 500 नई गाड़िया शहर में सफाई के लिए उपलव्ध करवाई गई है। इंदौर की तरह ही गुरुग्राम सफाई के मामले में नम्बर वन होगा। आयुध डिपो को शिफ्ट किए जाने को लेकर मुकेश शर्मा ने कहा कि इसके लिए रक्षा मंत्री ने 15 सांसदों की एक कमेटी बनाई है जो कि यह पता लगाएगी की आयुध डिपो के आसपास कितनी आबादी बसी हुई है। उससे डिपो या फिर आबादी को किस तरह से नुकसान पहुच रहा है। आयुध डिपो को शिफ्ट किया जा सकता है या नही। सांसदों की रिपोर्ट के बाद उम्मीद है कि आयुध डिप्पो को यहा  से शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसकी जगह पर पीजीआई बनाया जाए तो लोगो को काफी राहत मिलेगी। बीमार होने पर प्राइवेट हॉस्पिटलों में महंगा इलाज करवाने से भी लोग बचेंगे।

उन्होंने उन नेताओं पर भी तंज कसा जो समाज सेवा के नाम पर ढोंग कर रहे है। मोबाइल होस्पिटल खोल कर मरीजों को केवल ठगने का काम कर रहे है। आयुध डिप्पो के स्थान पर अगर पीजीआई बन गया तो गुरुग्राम व आसपास के कई जिलों के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और प्राइवेट हॉस्पिटलों में लूटने से निजात मिलेगी। मुकेश शर्मा की माने तो उनका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है और वह इसे बाखूबी निभा रहे है।