भलस्वा डेयरी थाना इलाके की इमारत का हिस्सा हुआ ध्वस्त
भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंद पुर C ब्लॉक एक्सटेंशन में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे सन्त ज्ञानिन्दर पब्लिक स्कूल के पास एक पुरानी इमारत का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा जिसमें 1 पुरुष व 1 महिला 2 लोग चपेट में आने से मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोगो द्वारा जैसे-तैसे घायलों को मलबे से निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया |
||Delhi||Nancy Kaushik||भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंद पुर C ब्लॉक एक्सटेंशन में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे सन्त ज्ञानिन्दर पब्लिक स्कूल के पास एक पुरानी इमारत का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा जिसमें 1 पुरुष व 1 महिला 2 लोग चपेट में आने से मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोगो द्वारा जैसे-तैसे घायलों को मलबे से निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया घायलों में पुरुष को हल्की फुल्की चोट आयी जिसकी उपचार के बाद छुट्टी कर दी गयी लेकिन दूसरी घायल महिला की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है जिसका इलाज जहांगीरपुरी के बाबू जग जीवन राम हॉस्पिटल में चल रहा है।
आपको बता दे इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस , फायर दमकल की गाड़ियां व एम्बुलेंस मोके पर पहुँची । घटनास्थल पर पहुंची फायर ऑफिसर ने बताया कि कंट्रोल रूम से उनको मकान गिरने की सूचना मिली घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि एक 3 मंजिला इमारत जो जर्जर हालत में है उसका एक छज्जा टूट कर नीचे गिर गया वही गली से गुजर रहे एक पुरुष और महिल छज्जे की नीचे दब गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी होटल ले जाया गया है ।जिसमे महिला गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही है
फिलहाल आपको बता दें मकान के हालात खस्ताहाल हैं कभी भी यह बिल्डिंग धराशाई हो सकती है जरूरत है नगर निगम इस बिल्डिंग पर कार्यवाही करते हुए इस बिल्डिंग को तोड़ने के आदेश जारी करें ताकि भविष्य में फिर कोई दोबारा ऐसा हादसा सामने नजर ना आए।