फतेहाबाद के टोहाना में बॉक्सर गैंग द्वारा एक फूड कोर्ट दुकानदार से 50 लाख की फिरौती की मांग

बबली देर रात पहुंचे दुकानदार से मिलने गया|पूरे घटना कर्म का जायजा लिया| बबली ने टोहाना में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए ग्रह मंत्री अनिल विज व डीजीपी से की बात आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए बोला गया |

फतेहाबाद के टोहाना में बॉक्सर गैंग द्वारा एक फूड कोर्ट दुकानदार से 50 लाख की फिरौती की मांग

|| Fatehabad || Kartik Bhardwaj ||  फतेहाबाद के टोहाना में बॉक्सर गैंग द्वारा एक फूड कोर्ट दुकानदार से 50 लाख की फिरौती की मांग| बबली देर रात पहुंचे दुकानदार से मिलने गया|पूरे घटना कर्म का जायजा लिया| बबली ने टोहाना में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए ग्रह मंत्री अनिल विज व डीजीपी से की बात आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए बोला | बबली ने एसपी फतेहाबाद को लगाई फटकार कहा टोहाना में पिछले 3 महीनो में अब तक तीन बार हो चुका है गोलीकांड। इस तरह की घटना डेली होती रहती है| पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटो में पकड़ने का दिया अल्टीमेटम और मांगा अपराधियों का डाटा।

फतेहाबाद के टोहाना में बदमाशो के हौंसले बुलंद है, ताजा मामला बी_13 फूड कोर्ट की दुकान का है जहा दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है और बदमाशो ने तीन हवाई फायर किए | मामले के अनुसार बॉक्सर गैंग के लोगो ने दुकानदार के हाथ में एक पर्ची थमाई जिस में लिखा था बॉक्सर गैंग टोहाना हमे 50 लाख चाहिए। ये पर्ची दुकानदार को देने के बाद बदमाशो ने दुकान के आगे तीन हवाई फायर भी किए और मौके से फरार हो गए। 

इस घटना का पता चलने के बाद पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मौके पर पहुंचे और दुकानदार से मुलाकात की वहीं देवेंद्र सिंह बबली ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अनिल विज से बातचीत की डीजीपी से भी बातचीत की और एसपी फतेहाबाद को फटकार लगाई | उन्होंने कहा कि किसी की शह पर इस प्रकार के मामले टोहाना में हो रहे हैं|पिछले 3 महीनो में अब तक टोहाना में तीन बार गोली कांड हो चुके है। बबली ने  एसपी को 24 घंटो में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है। पुलिस से बबली ने टोहाना में जो भी अपराधी प्रवृत्ति के लोग है उनका पूरा डाटा तुरंत माँगा कहा की  उन्हें जल्द से जल्द  गिरफ्तार किया जाए| ताकि टोहाना में लोगों को राहत मिले और इन लोगों को जेल भेजा जाए | फिलहाल दुकानदार ने इस पूरे मामले की शिकायत की | 


फतेहाबाद  पुलिस को दी| जिस के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से चली हुई गोली के खाली खोल भी बरामद किए है। अब देखना होगा की बबली के संज्ञान लेने के बाद पुलिस कब तक अपराधियों को पकड़ पाती हैं।