बिलासपुरः जागरण में हमीरपुर की सुपर स्टार कलाकार मोनिका सुमन ने मचाई जागरण में धूम

बिलासपुर ज़िला के कुठेड़ा पंचायत के तहत अप्पर कुठेड़ा दी इंद्रा सहकारी सभा के पास महाजन परिबार द्वारा करवाये गये जागरण में  माँ नव दुर्गा  म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में दिल खोलकर हाजरी लगाई। इस जागरण में दूर-दूर से श्रद्धालु आये और उन्होंने भजन-कीर्तनों के साथ देवी का गुणगान किया माँ नव दुर्गा म्यूजिकल ग्रुप कुठेड़ा के कलाकारों  ने अपनी सुरीली धुनों से खूब रंग जमाया।

||Delhi||Nancy Kaushik||बिलासपुर ज़िला के कुठेड़ा पंचायत के तहत अप्पर कुठेड़ा दी इंद्रा सहकारी सभा के पास महाजन परिबार द्वारा करवाये गये जागरण में  माँ नव दुर्गा  म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में दिल खोलकर हाजरी लगाई। इस जागरण में दूर-दूर से श्रद्धालु आये और उन्होंने भजन-कीर्तनों के साथ देवी का गुणगान किया माँ नव दुर्गा म्यूजिकल ग्रुप कुठेड़ा के कलाकारों  ने अपनी सुरीली धुनों से खूब रंग जमाया।रिंकू साउंड कुठेड़ा ने माँ का विशाल भबन सजाया जिसमे राजेश राजा हिमाचल के हमीरपुर  महशूर सुप्रसिद्ध कलाकार ने माता के दरबार मे अपनी हजारी लगाई।उन्होंने भोले दी बरात चली गज बज कर,ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने,रात स्याम मोरया सपनो में आये,धुडू नचता ,मेरे मन मोहनया बालक नाथा, रंग बरसे तेरे भबन में,मेला मईया दा।

उसके बाद हमीरपुर की सुपर स्टार कलाकार मोनिका सुमन माता रानी के चरणों मे अपनी हाजरी लगाई उन्होंने हिंदी पंजाबी ओर पहाड़ी भेंट गा कर जागरण में काफी धूम मचाई।उन्होंने दर ते आयोगे ,मेरी माँ दे लंबे बाल,मेला जाना कालका दे,जय माता दी,कांगड़े दा टीला, उचिया पहाड़ा माँ, माता दे सेवका, मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा,मेरा भोला है भंडारी,मेरे घर के आगे साई, आदि भेंट गया कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया।श्रद्धालु अपने पैरों को नहीं रोक पाये और बीच पंडाल में ही झूमने लगे।पूरी रात श्रद्धालु मॉ की भक्ति में डूबे रहे। जागरण में मां दुर्गा, राधा-कृष्ण व शिव-पावृति की एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकी प्रदर्शित की गई।सुबह के समय संतोष ने तारारानी की कहानी सुनाई  और उसके बाद सभी को हलवे-चने का प्रसाद वितरित किया गया।