online fraud! बिना ओटीपी के निकाले एक लाख से अधिक की रुपये
शहर में एक नए प्रकार का फ्रॉड हुआ है। इस फ्रॉड में बदमाश किसी भी सरकारी साइट से आपके अंगूठे के निशान को चुरा लेते है। फिर उसके बाद फ्रॉड करने वाले बदमाश किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर आपके खाते से पैसे निकाल लेते है।
|| Bhiwani, Haryana || Aditya Kumar || भिवानी में अब एक नए प्रकार का फ्रॉड हुआ है। इस फ्रॉड में बदमाश किसी भी सरकारी साइट से आपके अंगूठे के निशान को चुरा लेते है। फिर उसके बाद फ्रॉड करने वाले बदमाश किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर आपके खाते से पैसे निकाल लेते है। ऐसा ही एक फ्रॉड भिवानी में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में कार्यरत सेक्टर 13 निवासी मीनाक्षी शर्मा के साथ हुआ है। उसने मामले की जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस को दी है।
भिवानी पुलिस के सामने अब एक नए प्रकार के फ्रॉड आये है। ये फ्रॉड किसी भी सरकारी कागजात पर लगे हुए अंगूठे से भी हो सकते है। अगर आपको अंगूठे लगाना भी है तो आप अंगूठा लगा कर अपने आधार कार्ड को एम आधार की साइट पर जाकर लॉक कर दे।
ग्रामीण मिशन में कार्यरत मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि एक दिन उसके पास बैंक द्वारा भेजा गया एसएमएस आया। उस एसएमएम देखा तो उसके खाते से 10 हजार रुपये निकले हुए मिले। जब उन्होंने खाते की स्टेटमेंट निकलवाई तो देखा कि प्रतिदिन उसके खाते से 10 हजार रुपये निकल रहे थे। कुल उसके 1 लाख 10 हजार रुपये निकल चुके थे। उन्होंने बैंक से सम्पर्क किया और तुरंत अपने खाते को लॉक करवाया।
मीनाक्षी शर्मा ने बताया उन्होंने किसी लिंक पर क्लिक नही किया था ना ही उन्होंने किसी को ओटीपी दिया था सिर्फ जमीन के कागजात पर अंगूठा लगाया था। उन्होंने शक जाहिर किया है कि शायद उसी वजह से ऐसा हुआ है। उन्होंने मामले की जानकारी बैंक को व थाना साइबर को दी है। पुलिस मामले पर करवाई कर रही है।
पीड़ित मीनाक्षी शर्मा ने बताया मामला