बवानी खेड़ा में प्रभारी ने की अवैध शराब कारोबारियों पर छापेमारी

बवानी खेड़ा थाना प्रभारी श्री भगवान यादव ने अपना कार्यभार संभालते ही देर सायं क्षेत्र के गावो मे नशाखोरी के खिलाफ छापेमारी की। उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों को सख्त कानून कार्यवाही चेतावनी देते हुए आमजन से भी पुलिस सहयोग करने की अपील की है ताकि नशे पर रोक लगाई जा सके।

||Delhi||Nancy Kaushik||बवानी खेड़ा थाना प्रभारी श्री भगवान यादव ने अपना कार्यभार संभालते ही देर सायं क्षेत्र के गावो मे नशाखोरी के खिलाफ छापेमारी की। उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों को सख्त कानून कार्यवाही चेतावनी देते हुए आमजन से भी पुलिस सहयोग करने की अपील की है ताकि नशे पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने 
वीओ 1 बताया कि बवानी खेड़ा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और नशाखोरी की पुलिस को शिकायते लगातार मिल रही थी जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने साय क्षेत्र में शराब पाबन्दी लगाने को अवैध शराब कारोबारीओ पर छापेमारी की इसके अलावा क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक मामलों पर भी पुलिस की निगरानी है किसी भी प्रकार से आरोपियों को बख्शा नही जाएगा उनकी आमजन से भी पुलिस सहयोग करने की अपील है ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा क्षेत्र कानून व्यवस्था पालना की भी उनकी प्राथमिकताए रहेंगी। 
गोरतलब है श्री भगवान यादव को अपने सख्त रवैये और सख्त कार्यशैली की वजह से पुलिस महकमे में सिंघम के नाम से जाना जाता है और जब से उनका स्थानांतरण बवानी खेड़ा पुलिस स्टेशन में हुआ है तब से अवैध कारोबारियों में इनकी दहसत का माहौल बन जाता है एक और जहां शहर में लगतार चोरी वारदात और जगह जगह अवैध शराब कारोबारियों के कारनामे बढ़ रहे थे उससे पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे थे थाना प्रभारी श्री भगवान ने अपराधियो और अवैध शराब कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए आमजन से भी पुलिस सहयोग करने की अपील की है।