कांग्रेस और भाजपा के बीच में साइकिल ध्वस्त
बरेली में आज कांग्रेस कमेटी के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर के बी त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मेरा संकल्प है कि मेयर बनते ही वादा करता हूं शहर के सभी समस्याओं को हम रूबरू करवाएंगे मैं मीडिया के माध्यम से बताना चाहता हूं इस शहर की नगर निगम की जमीन डॉ उमेश गौतम ने दबा रखा है वह जमीन देने को तैयार है कि नहीं।
||Delhi||Nancy Kaushik||बरेली में आज कांग्रेस कमेटी के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर के बी त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मेरा संकल्प है कि मेयर बनते ही वादा करता हूं शहर के सभी समस्याओं को हम रूबरू करवाएंगे मैं मीडिया के माध्यम से बताना चाहता हूं इस शहर की नगर निगम की जमीन डॉ उमेश गौतम ने दबा रखा है वह जमीन देने को तैयार है कि नहीं।
डॉक्टर के बी त्रिपाठी ने बोलते हुए बताया कि डॉ आईएस तोमर समाजवादी पार्टी के निर्दलीय उम्मीदवार हैं उनके बारे में क्या कहना है मैं मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा हूं और डॉक्टर के बी त्रिपाठी ने बताया कि मैं मीडिया माध्यम से बताना चाहता हु की मेयर बनते ही में पत्रकार के लिये ऑफिस बना कर दूंगा 5 साल तक 24 घंटा खुला रहेगा सभी पत्रकार बंधुओं के लिए शहर की समस्याओं के समाधान करवाने के लिए मेयर से रूबरू रहेंगे जिससे बरेली की जनता को कोई समस्या नही होने देंगे।