CISF के जवानो पर जानलेवा हमला, 1की हालत गंभीर  

2 जवानों पर 10-12 लोगों ने हमला कर दिया,एक की हालत गंभीर है, जिसे शहडोल रेफर किया गया,वरिष्ठ अधिकारी ने मौका-मुआवना कर पूछताछ शुरू कर दी ,

CISF के जवानो पर जानलेवा हमला, 1की हालत गंभीर  

||Madhya predsh|| Rajnipal|| उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के बंद कोयला खदान में सुरक्षा कर रहे सीआईएसएफ के 2 जवानों पर 10-12 लोगों ने हमला कर दिया।हमले में दोनों जवान घायल हो गए, एक की हालत गंभीर है जिसे शहडोल रेफर किया गया है।

 
हमले की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और कोयला खदान के वरिष्ठ अधिकारी ने मौका-मुआवना कर पूछताछ शुरू कर दी।  पुलिस के मुताबिक,देर रात बिरसिंहपुर में बंद कोयला खदान में चोरी से उद्देश्य से आए चोरों ने सुरक्षा कर रहे सीआईएसएफ के जवान संजीव लोधी और अंकित जाट पर हमला कर घायल कर दिया,जिन्हे इलाज के लिए बिरसिंहपुर पाली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 
आईएसएफ जवान संजीव लोधी ने बताया कि कोयला चोरी करने के लिए 10-12 लोग आए थे, जिन्होंने दोनों पर चाकू, कुल्हाड़ी से  हमला कर दिया। मुझे मारा, लेकिन मेरे पैर और पीठ में चोट लगी। मेरे साथी को भी बहुत पीटा है, जिसके सिर में काफी चोट आई है जिसे डॉक्टरों ने शहडोल के लिए रेफर कर दिया है।