फाइनेंस कंपनी ने हड़पी कार , शाहबाद में पति पत्नी ने दी जान |
फाइनेंस कंपनी के डर से पति पत्नी ने ज़हरीला पदार्थ पी कर करी आत्म हत्या |
||Haryana||Nancy Kaushik| |शाहबाद , कुरुक्षेत्र में रहने वाले रवि ने कुछ महीने पहले ही किश्तों पर कार ली थी , रवि अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे उनके परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी गीता और दो बच्चे थे | मृतक के भाई की माने तो रवि पिछले चार महीनो से कार की किश्ते समय पर भर रहा था लेकिन इसके बावजूद भी फाइनेंस वाले कार उठा कर ले गए जिसके बाद रवि और उसकी पत्नी गीता दोनों ने ज़हर पीकर अपनी जान दे दी | मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमे की लिखा है मुझे माफ़ करना और 'मेरे बच्चो का ध्यान रखना' |
मृतक जोड़े की सद्दे चार साल की एक बच्ची और छोटा बच्चा था | बताया जा रहा है की पति की मौत शाहबाद सिविल हॉस्पिटल में हुए जबकि पत्नी ने कुरुक्षेत्र हॉस्पिटल रेफर होने के बाद दम तोड़ दिया | परिवार की माने तो रवि पिछले चार महीने से बेहद परेशान था उसकी परेशानी की वजह फाइनेंस कंपनी वाले थे जो की समय पर किश्त भरने के बाद भी मृतक के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे |
रवि की कमाई का साधन उसकी कार ही थी जिसे उसने मेहनत से पैसे जोड़कर किश्तों में खरीदा था और फाइनेंस वाले उसी कार को उठाकर ले गए थे तो मजबूरी वश रवि और उसकी पत्नी को अपनी जान गवानी पड़ी |
मृतक के पास से बरामद हुए सुसाइड नोट और मृतक के गगनदीप के ब्यान पर पुलिस आगे की करवाई का रही है |