प्रतिबंधित ई सिगरेट पर मुख्यमंत्री उडनदस्ता व ड्रग्स विभाग का प्रहार संयुक्त टीम ने सुशांतलोक के सी ब्लाक में मारा छापा
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते व ड्रग विभाग ने साइबर सिटी के सुशांत लोक के सी ब्लाक में प्रतिबन्धित ई सिगरेट बेचने वाले एक शाप कीपर पर छापा मार कर भारी मात्रा में ई सिगरेट बरामद की है। ड्रग इंस्पेक्टर मनदीप की मॉने तो सरकार के द्वारा प्रतिबंधित ई सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने पर रोक लगाई गई है। वही डीसी द्वारा इस सम्बन्ध में इंफोर्समेंट टीम भी गठित की गई है। टीम ने सी ब्लाक सुशांतलोक के मकान की बेसमेंट से काफी मात्रा में प्रतिबन्धित ई सिगरेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते व ड्रग विभाग ने साइबर सिटी के सुशांत लोक के सी ब्लाक में प्रतिबन्धित ई सिगरेट बेचने वाले एक शाप कीपर पर छापा मार कर भारी मात्रा में ई सिगरेट बरामद की है। ड्रग इंस्पेक्टर मनदीप की मॉने तो सरकार के द्वारा प्रतिबंधित ई सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने पर रोक लगाई गई है। वही डीसी द्वारा इस सम्बन्ध में इंफोर्समेंट टीम भी गठित की गई है। टीम ने सी ब्लाक सुशांतलोक के मकान की बेसमेंट से काफी मात्रा में प्रतिबन्धित ई सिगरेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिनकी कीमत लाखो रूपये में है। आरोपी व्यापार केन्द्र गुरूग्राम में जैन पान भंडार के नाम से दुकान चलाता है। जहा पर पहले भी काफी मात्रा में प्रतिबन्धित ई. सिगरेट (विदेशी ई. सिगरेट) व विदेशी सिगरेट बरामद हुई थी और मुकदमा दर्ज हुआ था।आरोपी ने पुछताछ में बताया कि इस जगह पर उसने अपना गोदाम बनाया हुआ है और यहा से माल अपने ग्राहको को ऑनलाईन के माध्यम से और अपनी दुकान से बेचता है। ई. सिगरेट को 1200 से 2200 रूपये तक प्रति ई सिगरेट बेची जाती है। इसके अलावा प्रतिबन्धित विदेशी सिगरेट बेचने का कार्य करता है। वह काफी समय से सिगरेट बेचने का काम कर रहा है। माल दिल्ली से लेकर आता है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। सयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफतार करके थाना सुशांतलोक में कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया है।