वृक्ष नही तो जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल :लक्ष्मीकांत राय

पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज तारकेश्वर प्रसाद वर्मा महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारियों के द्वारा वृक्ष लगाकर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत राय ने बताया कि  पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि इस दिन पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना ।

||Delhi||Nancy Kaushik||पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज तारकेश्वर प्रसाद वर्मा महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारियों के द्वारा वृक्ष लगाकर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत राय ने बताया कि  पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि इस दिन पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना । पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी से जुड़ी चुनौतियों जैसे क्लाइमेट चेंज , ग्लोबल वार्मिंग , प्रदूषण आदि को कैसे इन परेशानियों से रोका जा सके। प्रकृति के संरक्षण में बहुत सी चुनौतियां आती है। हम सभी लोगों को धरती को हरा भरा बनाए रखने तथा मानव जीवन को बचाए रखने के लिए संकल्प लेना होगा। क्योंकि जितना जरूरी वृक्ष लगाना है उतना ही उसे संरक्षित करना है। 

डॉ दुर्बादल भट्टाचार्य ने बताया कि कि वृक्ष से मनुष्य के जीवन की  आवश्यकताओं की पूर्ति होती है। वृक्ष से जल, वृक्ष से पर्यावरण प्रदूषण का निराकरण है तथा वृक्ष से मानव जीवन को ऑक्सीजन का विकल्प है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि धरती पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। आज जो अंधाधुंध पेड़ों की कटाई हो रही है उसे संकल्पित होकर रोकने के लिए सबको आगे आना होगा, तभी मानव जीवन सुरक्षित रहेगा। वर्ना एक दिन ऐसा आएगा जब धरती से स्वच्छ हवा, और स्वच्छ जल का मिलना बंद हो जाएगा और मानव जीवन को बचाना मुश्किल भरा कार्य होगा।