नहर में डूबे अतुल की मिली डेडबॉडी चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मिली लाश

भिवानी गत 4 फरवरी को स्थानीय डाबर कॉलोनी वासी 17 वर्षीय अतुल जुई फीडर के पास अपने दोस्तों के संग गया था।वहाँ पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गया था।जिसके बाद मामला पुलिस व परिजनों के संज्ञान में आया तो नहर से निकलने का प्रयास किया गया तो कोई सुराग नहीं मिला था।मामले में एनडीआरफ की टीम भी जुटाई गई थी लेकिन आज कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया गया।

भिवानी
नहर में डूबे अतुल की मिली डेडबॉडी
चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मिली लाश
परिजनों के बयान पर मामला दर्ज
पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी
भिवानी गत 4 फरवरी को स्थानीय डाबर कॉलोनी वासी 17 वर्षीय अतुल जुई फीडर के पास अपने दोस्तों के संग गया था।वहाँ  पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गया था।जिसके बाद मामला पुलिस व परिजनों के संज्ञान में आया तो नहर से निकलने का प्रयास किया गया तो कोई सुराग नहीं मिला था।मामले में एनडीआरफ की टीम भी जुटाई  गई थी लेकिन आज कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया गया।
आपको बता दें कि मृतक अतुल के पिता सतबीर सीआरपीएफ के जवान है।परिजनों ने क्षेत्र वासियों के साथ तोशाम भिवानी मार्ग को जाम भी किया था ।जिसके बाद टीम द्वारा कार्य मे तेजी लाई गई थी।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया  और परिजनों के बयान दर्ज किए गए।
मामले की सूचना देते हुए डीएसपी भिवानी ने बताया कि नहर में डूबे  डाबर कॉलोनी वासी 17 वर्षीय अतुल की डेडबॉडी को आज बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है।उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं मामले में बयान के आधार पर जो भी कार्रवाई बनेगी उसे नियमानुसार अमल में लाया जाएगा।