पदक विजेता खिलाडिय़ों का किया भव्य स्वागत

पदक विजेता खिलाडिय़ों का किया भव्य स्वागत राष्ट्रीय सेपक टकरा चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने जीता सिल्वर पदकसिल्वर पदक विजेता हरियाणा की टीम में 6 खिलाड़ी भिवानी से, भिवानी पहुंचने पर किया स्वागत खिलाडिय़ों ने एक बार फि से भिवानी का नाम राष्ट्रीय पटल पर किया रोशन : एसके सिंह भिवानी, 02 अप्रैल : बॉक्सिंग व कुश्ती के लिए विश्व भर में जाना जाने वाला भिवानी अब अन्य खेलों में भी अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहा है। यहां के युवा विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पदक जीतकर ना अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखा रहे है।

भिवानी, 02 अप्रैल : बॉक्सिंग व कुश्ती के लिए विश्व भर में जाना जाने वाला भिवानी अब अन्य खेलों में भी अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहा है। यहां के युवा विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पदक जीतकर ना अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखा रहे है। इसी कड़ी में हालही में बीकानेर डिविजन स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा कर्नाटक में आयोजित हुई 26वीं जूनियर राष्ट्रीय सेपक टकरा चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने सिल्वर पदक हासिल किया। हरियाणा की 12 सदसीय इस टीम में 6 खिलाड़ी भिवानी से है, जिन्होंने बीकानेर डिविजन स्पोर्ट्स अकादमी के कोच सतबीर सिंह देहरान के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। पदक लेकर लौटे खिलाडिय़ों का मंगलवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन के नजदीक स्थित अकादमी में पहुंचने पर हमारा अपना फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित अन्य खेल प्रेमियों ने स्वागत किया गया। इस मौके पर हमारा अपना फाउंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ के सीईओ एसके सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हरियाणा की टीम में भिवानी से अंकित चौहान, राजन, साहिल, शिवम, धैर्य, लक्षित लांबा ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि हरियाणा की टीम ने सिल्वर पदक जीतकर अपनी प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने बताया कि इन खिलाडिय़ों में अंकित चौहान हमारा अपना फाउंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश चौहान के बेटे है। उन्होंने कहा इन खिलाडिय़ों ने एक बार फि से भिवानी का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है तथा यह सब कोच सतवीर सिंह धारण के अथक प्रयासों का परिणाम है।