नागरिक अस्पताल को मिलेगी PGI की सुविधा , अनिल विज ने दी एक और बड़ी सौगात || P24 News
गृह मन्त्री अनिल विज ने अम्बाला वासियों को एक और बडी सौगात दी ! हरियाणा के गृह अवं स्वास्थ्य मन्त्री अनिल विज ने सिविल अस्पताल अम्बाला छावनी में पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से मनोरोग की ओपीडी का उद्घाटन किया |
||Ambala || Neha Rajput || अम्बाला कैंट के नागरिक हस्पताल मे मिलेगी PGI चंडीगढ़ वाली सुविधा ! आज गृह मन्त्री अनिल विज द्वारा नागरिक हस्प्तपील मे पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से मनोरोग विशेषज्ञ की ओपीडी का उद्घाटन किया गया ! इस मौके पर PGI चंडीगढ़ से आये मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने कहां की अंबाला ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लिए बहुत अच्छा दिन है कि आज पीजीआई के साथ हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं को मेंटल हेल्थ के साथ जुड़ा है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज अंबाला कैंट नागरिक असताल में ओपीडी को खोला गया है और पीजीआई के डॉक्टर इसमें अपना पूरा सहयोग देंगे और हर बुधवार को यहां पर पीजीआई चंडीगढ़ से डॉक्टर आया करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके चलते पीजीआई चंडीगढ़ में लोड कम होगा और वह अच्छा रिचार्ज कर पाएंगे उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा वासियों के लिए यह बड़ी सौगात दी है अब घर में ही इलाज हो पाएगा
गृह अवं स्वास्थ्य मन्त्री अनिल विज ने सिविल अस्पताल अम्बाला छावनी में पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से मनोरोग विशेषज्ञ की ओपीडी का उद्घाटन किया ! इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 70 साल हो गए हैं देश को आजाद हुए अब भी अगर लोग इलाज के लिए इधर से उधर भागते रहे तो यह अच्छी बात नहीं है ! उन्होंने कहा कि इसलिए हम प्रदेश में हर जगह यह सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं ! परदेश मे 17 जगह सीटी स्कैन लगा हुआ है आज हर जिले मे हमारे डायलिसिस सेंटर है ! परदेश मे चार कैथ लैब है ! उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट की कैथ लैब में 3 साल में 11,000 स्टंट डाले जा चुके हैं और यह बहुत ही कम दाम पर केवल 54000 रुपय में डाले जा रहे हैं ! उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारे पास न्यूक्लियर मेडिसिन के डॉक्टर भी आ रहे हैं ताकि जो क्रिटिकल मरीज है उनका इलाज हो सके और उनको रैफर न किया जा सके! उन्होने जल्द ही नागरिक हस्पताल मे क्रिटिकल सेंटर बनाने की बात कही ! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हरियाणा के उन क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे जहां पर विपक्ष के विधायक हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि हरियाणा के हर प्रदेश वासी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले और यह उनका हक भी है ! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र ने खुश होकर हमें सर्वे कराने के लिए 1 करोड रुपए दिए हैं !