14 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरे विद्युत कर्मी, प्रशासन अलर्ट

मांगों को लेकर विद्युत कर्मियों की हड़ताल जारी,  कार्य का करेंगे बहिष्कार, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों मजिस्ट्रेट और रिटायर कर्मियों के साथ जिले में तैनात,

||Mahoba||Rajnipal|| जहां एक तरफ विद्युत विभाग के कर्मी हड़ताल पर बैठे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ विद्युत व्यवस्था को सुचारु रूप से जारी रखने  व सही रखने के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति की जिम्मेदारी सौपी  गई है।

प्रदेश भर में बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, जिससे बिजली व्यवस्था बाधित होने की पूरी संभावना है, ऐसे ही महोबा में सभी विद्युत कर्मी 14 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।  विद्युत कर्मियों के धरना प्रदर्शन करने और कार्य बहिष्कार करने पर जो समस्याए पैदा हो रही है उसे निपटाने के लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर शुरू कर दी है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों मजिस्ट्रेट और रिटायर कर्मियों के साथ जिले में तैनात टेक्निकल कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है जिले के 13 विद्युत उपकेंद्र में मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ अन्य विभागों के टेक्निकल अधिकारी, रिटायर्ड पुलिसकर्मियों  को तैनात कर दिया गया है साथ ही इन सभी को शहर की विद्युत उपकेंद्र में प्रशिक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में काम करने की जानकारी सहित विद्युत पार्ट्स डाउन ट्रांसफार्मर सहित अन्य बारीकी परीक्षण भी दिए गए ।

वही डीएम मनोज कुमार का कहना है कि विद्युत कर्मियों के कार्य बहिष्कार की जानकारी होने पर शासन के निर्देश पर व्यवस्थाओं को बेहतर रखने के लिए अस्थाई व्यवस्था है लोगों को विद्युत समस्या से नहीं जूझना पड़े इसका ख्याल रखा जा रहा है, हर केंद्र में मजिस्ट्रेट तैनात है जो पुलिस, रिटायर्ड कर्मियों और टेक्निकल कर्मियों के साथ व्यवस्था को बहाल रखेंगे इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को बाकायदा ट्रेनिंग दिलवाई  है ।

गौरतलब है कि विद्युत विभाग के कर्मी अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते आ रहे है, जिनको लेकर दिसंबर में सभी मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया था स्थानीय मांगो सहित संविदा कर्मियों के वेतन वृद्धि व विभाग में  हो रही समस्याओं को दूर करने की मांग भी शामिल है। मांगे पूरी नहीं होने पर सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।