चोरों ने उडाए व्यापारी के लाखों रूपए

अपना निशाना बनाकर लाखों रूपये लेकर फरार हो गए,सीसीटीवी कैमरे को खंगालने  में जुट गई, फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

चोरों ने उडाए व्यापारी के लाखों रूपए

||Haryana||Rajnipal|| एक तरफ पुलिस प्रशासन अपराधिक मामलों को लेकर सख्त नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है। अपराधी आए दिन लूट,चोरी जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के भिवानी में सामने आया है, जहां चोरों ने एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गया है।

दरअसल मामला भिवानी के घंटाघर में स्थित बैंक का है, जहां अजीत नाम का व्यापारी अपने अकाउंट से 5 लाख रूपये निकालकर वापस घऱ गया तो फिराक में बैठे चोरों ने व्यापारी को अपना निशाना बनाकर लाखों रूपये लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर पूछताछ शुरू की तो अजीत ने बताया कि वह बैंक से पैसे लाकर स्कूटी को घर से बाहर खड़ी कर सामान रखने चला गया लेकिन जब वह वापस आया तो देखा  कि उसकी स्कूटी से पैसे गायब थे, जिसकी सूचना तुरंत व्यापारी ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है।


पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई करेंगी।

अब देखना यह है कि पुलिस कब तक 5 लाख की लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करती है या फिर फरार आरोपी दूसरी वारदात को अंजाम देते है।