देश में एक बार फिर से प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है
देश में एक बार फिर से प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है
ANKUR KAPOOR , AMBALA
देश में एक बार फिर से प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है जिससे आम लोगो की रसोई का बजट ख़राब कर दिया है ! अंबाला की सब्ज़ी मंडी में आज प्याज़ 40 रूपए किलो बिक रहा है और दुकानदारों की अगर माने तो अभी रेट और बढ़ने की पूरी संभावना है ! सब्ज़ी खरीदने आये लोगो में सरकार के प्रति काफी रोष बढ़ गया है लोगो की अगर माने तो लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे रहे है ! वही मंडी सुपरवाइजर का इसमें कहना है कि प्याज़ की इस समय पैदावार कम हुई है और कुछ ज्यादा गर्मी के कारण भी ज्यादा ख़राब हो रही है !
ये नज़ारा अंबाला के सब्ज़ी मंडी का है जहाँ पर लोग सब्ज़ीयाँ खरीदने आये हुए है लोगो की भीड़ सब्ज़ीयों के दाम तो पूछ रही है लेकिन बढे हुए दाम के कारण कोई भी सब्ज़ीयाँ ज्यादा नहीं खरीद रहा है ! लोगो का कहना है कि कल उन्होंने प्याज़ 20 रुपये ख़रीदे थे लेकिन आज 40 रूपये के आसपास है गरीब लोगो के लिए अब घर चलाना भी मुश्किल हो गया है ! उनका कहना है कि कल ही वे टमाटर 10 रुपये खरीद कर ले गए थे लेकिन आज 20 रुपये हो गए है ! लोगो का कहना है कि सभी जहाँ पहले वे पाँच किलो खरीदते थे वही अब आधा ही खरीद पा रहे है ! लोगो का कहना है कि अगर 50 रुपये की एक समय सब्ज़ी बनाएंगे तो घर कैसे चलेगा ! उन्होंने कहा कि 500 रुपये में कुछ भी सब्ज़ी नहीं आ रही है ! लोगो का कहना है कि महंगाई ने कमर तोड़ दी है ! रसोई के साथ साथ घर का सारा बज़ट बिगड़ गया है ! लोगो में सरकार के प्रति काफी रोष नज़र आ रहा है लोगो का कहना है सरकार वायदे तो बड़े बड़े करती है चुनावों से पहले लेकिन बाद में सब भूल जाते है ! उन्होंने कहा कि सरकार का महंगाई पर कोई भी ब्रेक नहीं है !
आलू-प्याज़ का थोक विक्रेता मोहम्मद अकलम ने बताया कि उनका आलू-प्याज़ का थोक का काम है और इनके दाम इसलिए भी बढ़ रहे है क्योंकि आलू का रेट इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि आलू की अभी फसल नहीं है गोदाम से ही आलू आ रहा है और प्याज़ का दाम इसलिए भी बढ़ रहे है क्योंकि सुनने में आया है कि सरकार बाहर भेज रही है ! उन्होंने बताया कि आज का रेट 36 रूपये किलो से 40 रुपये किलो है ! उन्होंने कहा कि वही रेहड़ियों पर जो बेच रहे है वो 50 रुपये किलो है ! उन्होंने कहा कि जो लोग 5 किलो लेते थे अब आधा ही ले पा रहे है लोगो के साथ साथ उनका भी बज़ट बिगड़ गया है ! वही सब्ज़ी मंडी के सुपरवाइजर जितेंद्र ने बताया कि प्याज़ का दाम इसलिए भी बढ़ रहे है क्योंकि इस बार मध्य प्रदेश में इसकी पैदावार काफी कम हुई है दूसरे अधिक गर्मी के कारण प्याज़ ज्यादा ख़राब हो रहा है इसलिए भी रेट बढ़ गए है जैसे ही गर्मी कम हो जाएगी इसके दाम ठीक हो जायेंगे ! उन्होंने कहा कि ये भी चेक किया जा रहा है कि कोई ब्लैक न करें !